MPPSC 2019 NOTIFICATION मध्यप्रदेश लोकसेवा आयोग 2019 की परीक्षा केलेंडर


नमस्कार दोस्तों
आप  यदि इस वेबसाइट पर मोजूद है  तो इसका अर्थ यही होता है की आप लोकसेवा आयोग की परीक्षा का इंतज़ार कर रहें है तथा आप सब यह अच्छी  तरीके से जानते है की लोकसेवा आयोग हर वर्ष के अंत में आने वाले नए वर्ष के लिए आयोजित होने वाली परीक्षा की सुचना जारी  कर देता है  किन्तु आपके मन में यह सवाल होगा की इस वर्ष ऐसा क्यों नहीं हुआ तो दोस्तों आपको बता दे की मध्यप्रदेश लोकसेवा आयोग के वर्तमान चेयरमैन Shri (prof.) Bhaskar Choubey   के अनुसार इस वर्ष आयोजित  चुनाव वर्ष के अंतिम पड़ाव पर हुए तथा एक नवीन सरकार द्वारा लोकसेवा का आयोजन करना इतना सुलभ नहीं है और यदि नयी सरकार लोकसेवा आयोग की परीक्षा आयोजित कर भी लेती तो पदों की पूर्ति नहीं हो पाती और ना ही लोकसेवा आयोग द्वारा जारी की गई परीक्षा का कोई महत्व रह पाता यही कारण है की इस वर्ष आयोजित होने वाली परीक्षा अब अगले वर्ष स्थान्तरित कर दी गई है तथा लोकसेवा आयोग द्वारा जारी होने वाली परीक्षा का समय भी परिवर्तित किये जाने का अनुमान है | भावी सरकार एवं लोकसेवा आयोग द्वारा प्रेषित सूचनाओं के माध्यम से यह निष्कर्ष निकलता है की अब लोकसेवा आयोग जो परीक्षा आयोजित करेगा वह दो वर्षों की  परीक्षा  मिलकर होगी तथा उस परीक्षा में दुगना पदों पर भर्ती निकाली जाएगी यहीं कारण है की इस वर्ष आयोजित होने वाली परीक्षा को रोक दिया गया है तथा अगले  वर्ष के लिए पदों में बढोतरी करके यह परीक्षा आयोजित की जायेगी |
दोस्तों आप भी एक लोकसेवक बनना चाहते है तथा आप एक भारतीय नागरिक व भावी देश के युवा होने के नाते यह समझ सकते है की यदि अव्यवस्था की स्थिति में लोकसेवा परीक्षा  का आयोजन होता तो राज्य को कितनी हानि होती तथा बच्चो में आक्रोश और पैदा होता अंत: यह कहना गलत नहीं होगा की राज्य सरकार द्वारा लिया गया यह फैसला बिलकुल सही साबित होता 

अंत: दोस्तों चिंता करने की कोई बात नहीं शायद  आप सब मेरी यह पोस्ट पड़कर समझ ही गए होंगे की अब आने वाली परीक्षा नवम्बर या दिसंबर में ही आयोजित होगी तथा उसकी सुचना  जल्द ही आपको मिल जायेगी |


इस पोस्ट को पड़ने के लिए आप सभी दोस्तों का बहुत बहुत धन्यवाद | इस पोस्ट को ज्यादा से ज्यादा अपने मित्रों के साथ साझा करें तथा उन्हें भी यह जानकारी प्रदान करें 

यदि मित्रों आपके पास कोई सुझाव या सलाह है तो हमें टिपण्णी अवश्य करें...


Post a Comment

Please Select Embedded Mode To Show The Comment System.*

Previous Post Next Post

Contact Form