म. प्र. में मुद्रा बाजार की वर्तमान स्थिति केसी है ? जानिए |

 म. प्र. में मुद्रा बाजार की वर्तमान स्थिति:- 




मुद्रा बाजार भारतीय अर्थव्यवस्था का महत्वपूर्ण भाग है। मुद्रा बाजार से तात्पर्य ऐसे वैश्विक वित्तीय बाजार से है, जहां अल्पकालीन ऋण लेने और देने की व्यवस्था होती है।  इसके अंतर्गत अल्पकालिक कार्यकाल दायित्व जैसे- ट्रेजरी बिल, वाणिज्यिक पेपर और बैंकरों की स्वीकृति आदि खरीदी और बेची जाती है।  वस्तुतः मुद्रा बाजार एक ऐसा सेंटर है, जहां अल्पकालीन स्वभाव की मौद्रिक संपत्तियों या प्रतिभूतियों में सामान्यतः 1 वर्ष से कम अवधि में व्यवहार होता है। मुद्रा बाजार के माध्यम से रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया तरलता की मात्रा को नियंत्रित करता है।

मुद्रा बाजार को दो भागों में विभाजित किया गया है:-

1. संगठित मुद्रा बाजार:-  इसके अंतर्गत रिजर्व बैंक, वाणिज्यिक बैंक, सहकारी बैंक एवं क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक आते हैं तथा इसका नियंत्रण एवं संचालन रिजर्व बैंक के द्वारा किया जाता है।

2. असंगठित मुद्रा बाजार:- असंगठित मुद्रा बाजार के अंतर्गत देशी बैंकर, सेठ, महाजन, साहूकर, आदि आते हैं।

➤मध्यप्रदेश में रिजर्व बैंक का मुख्यालय भोपाल में है और यहीं से वह मध्य प्रदेश के समस्त मुद्रा बाजार पर नियंत्रण रखता है।
➤ मध्य प्रदेश में जून 2018 तक कूल बैंक शाखाओं की संख्या 4426 है तथा यह लगातार बढ़ती जा रही है। इन बैंक शाखाओं में शहरी शाखाओं की संख्या 2350 हैं, अर्ध शहरी शाखाओं की संख्या 2336 तथा ग्रामीण शाखाएं 2740 है।
➤जून 2018 तक राज्य में 42 वाणिज्यिक बैंक, 3 क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक, 1 राज्य सहकारी बैंक, 38 जिला केंद्रीय सहकारी बैंक तथा 7 स्मॉल फाइनेंस बैंक संचालित है।
इसके अलावा राज्य में स्वयं सहायता समूह के माध्यम से भी लेन-देन का कार्य किया जाता है।
               

इस प्रकार हम कह सकते हैं कि मध्य प्रदेश में मुद्रा बाजार पूर्ण रूप से विकसित तो नहीं हुआ है, परंतु यहां पर सरकारी प्रयास नियंत्रण किए जा रहे हैं।




केवल तभी देखें जब आप हिंदू या मुस्लिम से ऊपर हैं





मध्यप्रदेश से सम्बंधित अन्य जानकारी के लिए जुड़िये हमसे



मध्यप्रदेश के प्रमुख किले FORT OF MADHYA PRADESH                           









दोस्तों यदि आप इस वेबसाइट पर नए हो तो आपके करिअर के लिए हमारे पास है बेहतर मार्गदर्शन और बेहतरीन सुविधाएँ जिनका प्रयोग कर आप मध्यप्रदेश लोकसेवा आयोग में उत्तीर्ण हो सकते हैं हम आपसे दावा करतें है की यदि आप एक बार इस वेबसाइट को विजित करेंगे तो आप उन सारी  सुविधाओ को आसानी से प्राप्त कर सकेंगे जिनके लिए आप बुक्स का सहारा लेते हो | दोस्तों हमारी इस वेबसाइट पर आप सिर्फ उन्ही विषयों का अध्यन करेंगे जो आपकी परीक्षा का हिस्सा बनने  योग्य है | दोस्तों मध्यप्रदेश के भूगोल सम्बन्धी सभी महत्वपूर्ण जानकारी आपको यहाँ चार्ट एवं मानचित्रों द्वारा प्रदान की जायेगी |


THANKYOU FOR VISIT THIS WEBSITE 


SHARE THIS WEBSITE WITH YOUR FRIENDS 




Post a Comment

Please Select Embedded Mode To Show The Comment System.*

Previous Post Next Post

Contact Form