भटकिये मत | समझोता किजीयें | दुनिया होगी आपकी मुट्ठी में |

दोस्तों वर्तमान समय में  हर छात्र चाहता है की वह कुछ बड़ा करें, कुछ ऐसा करें जिससे उसका नाम हो उसके पास पैसा हो , इज्ज़त हो, सम्मान हो, और वह अपने  माता पिता का नाम रोशन कर सकें लेकिन आप सब यह अच्छे से जानते हो यह आसान नहीं हैं क्योकि आपके जीवन में न केवल पढाई है बल्कि आपके सामने वो सेंकडो चीजें है जो आपको अपने लक्ष्य से भटकाती  है और आपके मार्ग में रोड़ा बनती है लेकिन दोस्तों यह नामुमकिन भी नहीं है किन्तु इसके लिए आपको करना पड़ता है आलस से समझोता 





समझौता

हम सब हमारी जिंदगी में कई कामो को अंजाम देते है आप शायद मेरे आज के विषय से पहले से अवगत होंगे।
तो क्या विचार है आपके समझौते पर ,क्या समझौते सिर्फ लडकिया करती है या फिर लड़के लडकिया दोनों करते है।
आपने कई बार सुना भी होगा रिश्तो में कई प्रकार के समझौते
करने पड़ते है या यूँ कह लीजिये समझौते रिश्तो को चलाने के लिए जरुरी होते है।
यहाँ मै न तो लिंग आधारित समझौते की बात कर रही और ना ही रिश्तो में किये गए समझौते की।
में उस समझौते की बात कर रही हु जो हम हर पल करते है,हर समय करते है हर एक चीज के लिए करते हे और हमारी जिंदगी के सबसे महत्वपूर्ण व्यक्ति की क्षण भर की खुशियों के लिए करते है ।
आप सोच रहे होंगे वो समझौता क्या हो सकता हैं और कोन है वो महत्वपूर्ण व्यक्ति जिसके साथ हम यह समझौते करते है।हम इस समझौते को हर पल अंजाम तो देते है पर इसे जानते हुए भी हम इस समझौते से अंजान रहते है या अंजान रहने की कोशिश करते है.........
चलो तो मुद्दे की बात पर आती हु-
➤ ये वही समझौता है हाँ हाँ ये वही समझौता है जो आप पढ़ाई करते समय खुद से करते है मन भटकाने के लिए।
➤ये वही समझौता है जो आप पढ़ाई करते समय प्रेमिका या प्रेमी  से बात करने के लिए अपनी पढ़ाई से करते है
➤ये वही समझौता है जो आप अपने और अपना माँ बाप के सपनों से करते है
➤ये वही समझौता है जो आप अपने भविष्य से करते है
➤ये वही समझौता है जो आप अपनी मेहनत के जगह कामचोरी करते वक़्त करते है
➤ये वही समझौता है जो आप अपने देश से करते है अपने हिस्से का योगदान देने के स्थान पर
➤ये वही समझौता है जो आप अपने कीमती वक़्त से करते है बेकिमति कामो के लिए
➤ये वही समझौता है जो आप अपनी आँखों से करते है बेफालतू फ़ोन चलते वक़्त
➤ये वही समझौता है जो आप अपनी सक्रियता से करते है आलसी के वक़्त

➤ये वही समझौता है जो आप अपने ईमान से करते है बेफालतू के समझौते करते वक़्त

ये सभी पंक्तिया पड़ते समय आपको ज्ञात होगा ये समझौता आप किसी और से नही बल्कि अपने कर्तव्यों से करते हो और वो भी क्षणमात्र के आनंद के लिए....और
ये समझौते करते करते कब जिंदगी बीत जाती है पता ही नही चलता और आखिर में हम अपने सपने से भी समझौता कर लेते है और उसी कायर की तरह बन जाते है जो युद्ध के मैदान में तो जाता है पर कभी युद्ध लड़ता नही.............क्या भारत के युवा इतने कायर है जो क्षणमात्र के आनंद के लिए अपने कर्तव्यों से मुह मोड़ ले ...पर शायद हाँ आज भी जब युवाओ को इस तरह अपना समय व्यर्थ करते देखती हूं तो अफ़सोस होता है इस देश पर जिसने इतने युवाओ को शरण तो दी पर ये युवा इस भारत के शरण का सम्मान करने के बजाय अपनी ही दुनिया में खोए हुए है।
अगर आप ये समझौते ही करते रहोगे तो आपको पता भी नही चलेगा कि समझौता करते करते कब जिंदगी बीत गयी और कब आप उन लोगो के स्तर से भी नीचे गिर गए जिन्होंने सपने हे नही देखे थे ,आखिर वो लोगो आपसे तो बेहतर ही थे ।

समझ नही आता इतने समझौते करते समय आपको पता ही नही होता की आप अपनी जिंदगी से समझौता कर रहे हो आप अपने कर्तव्य से समझौता कर रहे हो पर जब बात अधिकार की होती है तो लोग समझौता करना तो दूर रिश्तो तक को तोड़ने में हिचकिचाते नही,धन्य हो ऐसी भूमि जहाँ लोगो को अपने अधिकार तो याद होते है पर कर्तव्यों से समझौता करने की कला पायी जाती है.......

अगर आप वो करोगे जो आपको अच्छा नही लगता(पढ़ाई),तो आपको वो मिलेगा जो आपको जान से भी ज्यादा अच्छा लगता है(आईएएस)...


" वादा ये इकलोत कर लेते हैं ,
यादों से समझोता कर लेते हैं | 

सादा ये जीवन जिया करते हैं ,
बातों से समझोता कर लेते हैं |

बुलबुल की आजादी के वास्ते,
सय्यादों (शिकारों) से समझोता कर लेते हैं | 

दिल रोयें या हँसे , तड़पता न रहें ,
जज्बातों से समझोता कर लेते हैं |

वो ख्वाब में ही रहें मेरे, तो क्यों न ,
मुलाकातों से समझोता कर लेते हैं | "



अधिकारी बनना लेकिन क्यों ? कीजिये अपने सवालों को दूर  





 प्रजातंत्र पर कहीं एक सुंदर कविता






Thanks alot to pay attention to my words #
 MANISHA PATIDAR 




 दोस्तों यदि आपको यह लेख अच्छा लगा तो हमें टिपण्णी करें और अपने सुझाव साझा  करें 





 PLEASE COMMENT AND SHARE IT WITH YOUR FRIENDS 


Post a Comment

Please Select Embedded Mode To Show The Comment System.*

Previous Post Next Post

Contact Form