जीवन सम्बन्धी 10 बातें जो , आपने आज तक नहीं सुनी |

रतन टाटा ने एक स्कूल में भाषण के दौरान 10 बातें बताई जो विद्यार्थियों को कभी नहीं सिखाई जाती ।


1..➤जीवन उतार-चढ़ाव से भरा है , इसकी आदत बना लो
2..➤लोग तुम्हारे स्वाभिमान की परवाह नहीं करते इसलिए पहले खुद को साबित करके दिखाओ ।
3..➤कॉलेज की पढ़ाई पूरी करने के बाद 5 आंकड़े वाली पगार की मत सोचो ,एक रात में कोई वॉइस प्रेसीडेंट नहीं बनता, इसके लिए अपार मेहनत पड़ती है ।
4..➤अभी आपको अपने शिक्षक सख्त और डरावने लगते होंगे ,क्योंकि अभी तक आपके जीवन में बॉस नामक प्राणी से पाला नहीं पड़ा ।
5..➤तुम्हारी गलती सिर्फ तुम्हारी है, तुम्हारी पराजय सिर्फ तुम्हारी है, किसी को दोष मत दो, इस गलती से सीखो और आगे बढ़ो ।
6..➤तुम्हारे माता-पिता तुम्हारे जन्म से पहले इतने नीरस और उबाऊ नहीं थे, जितना तुम्हें अभी लग रहा है तुम्हारे पालन पोषण करने में उन्होंने इतना कष्ट उठाया कि उनका स्वभाव बदल गया ।
7..➤सांत्वना , पुरस्कार सिर्फ स्कूल में देखने को मिलता है कुछ स्कूलों में तो पास होने तक परीक्षा दी जा सकती है, लेकिन बाहर की दुनिया के नियम अलग है ,वहां हारने वाले को मौका नहीं मिलता ।
8..➤जीवन की स्कूल में कक्षा और वर्ग नहीं होते, और वहां महीने भर की छुट्टी नहीं मिलती आप को सिखाने के लिए कोई समय नहीं देता ,यह सब आपको खुद करना होता है ।
9..➤टीवी का जीवन सही नहीं होता ,और जीवन टीवी के सीरियल नहीं होते ,सही जीवन में आराम नहीं होता, सिर्फ काम और सिर्फ काम होता है ।
10..➤लगातार पढ़ाई करने वाले और कड़ी मेहनत करने वाले अपने मित्रों को कभी मत चिडाओ, एक समय ऐसा आएगा कि तुम्हें उसके नीचे काम करना पड़ेगा


एक सत्य                              क्या आपने कभी यह विचार किया कि

लग्जरी क्लास कार (JAGUAR , HUMMER , BMW , AUDI , FERRARI , ETC.) का किसी टीवी चैनल पर कभी कोई विज्ञापन क्यों नहीं दिखाया जाता ??कारण यह की उन  कार कंपनी वालों को यह पता है कि ऐसी कार लेने वाले व्यक्ति के पास टीवी के सामने बैठने का फालतू समय नहीं होता 





दोस्तों ऐसी ही रोचक और ज्ञानपूर्ण बातें सिखने के लिए हमारे इस पेज को फॉलो जरूर करें |
मध्यप्रदेश लोकसेवा आयोग के लिए प्रयासरत विद्यार्थी इस पेज से जरूर जुड़ें रहें |
इस पेज पर आपको प्रतिदिन MAINS EXAM  के उत्तर मिलेंगे | दोस्तों इस पेज को फॉलो करे और इससे जुड़े रहें | आपका दिन शुभ हो | 

















Post a Comment

Please Select Embedded Mode To Show The Comment System.*

Previous Post Next Post

Contact Form