पंडित रविशंकर शुक्ल :-
➤नवगठित मध्य प्रदेश के प्रथम मुख्यमंत्री जिनका जन्म सागर में 1877 में हुआ ।
➤मध्य प्रदेश के एकमात्र ऐसे मुख्यमंत्री जिनकी मृत्यु पद पर रहते हुई ।
➤इससे पूर्व पंडित रविशंकर शुक्ल सीपी और बरार के भी प्रथम मुख्यमंत्री बन चुके थे ।
➤दिल्ली स्थित भारत के संसद भवन परिसर में रविशंकर शुक्ल की प्रतिमा विद्यमान है ।
➤छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में स्थित विश्वविद्यालय का नाम पंडित रविशंकर शुक्ल के नाम पर है ।
➤सामाजिक आर्थिक एवं शैक्षणिक क्षेत्र में अभिनव पहल के लिए पंडित रविशंकर शुक्ल पुरस्कार भी वितरण किया जाता है ।
➤यह भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के प्रख्यात नेता भी थे ।
➤मुख्यमंत्री पद का कार्यकाल 1 नवंबर 1956 - 31 दिसंबर 1956
↓↓↓↓ ये भी पढ़ें ↓↓↓↓
साँची स्थल के महत्वपूर्ण तथ्य |
माण्डव दुर्ग की सम्पूर्ण तथ्यात्मक जानकारी |
खजुराहों के बारे में सम्पूर्ण तथ्यात्मक जानकारी |
दोस्तों यदि आप इस वेबसाइट पर नए हो तो आपके करिअर के लिए हमारे पास है बेहतर मार्गदर्शन और बेहतरीन सुविधाएँ जिनका प्रयोग कर आप मध्यप्रदेश लोकसेवा आयोग में उत्तीर्ण हो सकते हैं हम आपसे दावा करतें है की यदि आप एक बार इस वेबसाइट को विजित करेंगे तो आप उन सारी सुविधाओ को आसानी से प्राप्त कर सकेंगे जिनके लिए आप बुक्स का सहारा लेते हो | दोस्तों हमारी इस वेबसाइट पर आप सिर्फ उन्ही विषयों का अध्यन करेंगे जो आपकी परीक्षा का हिस्सा बनने योग्य है | दोस्तों मध्यप्रदेश के भूगोल सम्बन्धी सभी महत्वपूर्ण जानकारी आपको यहाँ चार्ट एवं मानचित्रों द्वारा प्रदान की जायेगी |
➤नवगठित मध्य प्रदेश के प्रथम मुख्यमंत्री जिनका जन्म सागर में 1877 में हुआ ।
➤मध्य प्रदेश के एकमात्र ऐसे मुख्यमंत्री जिनकी मृत्यु पद पर रहते हुई ।
➤इससे पूर्व पंडित रविशंकर शुक्ल सीपी और बरार के भी प्रथम मुख्यमंत्री बन चुके थे ।
➤दिल्ली स्थित भारत के संसद भवन परिसर में रविशंकर शुक्ल की प्रतिमा विद्यमान है ।
➤छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में स्थित विश्वविद्यालय का नाम पंडित रविशंकर शुक्ल के नाम पर है ।
➤सामाजिक आर्थिक एवं शैक्षणिक क्षेत्र में अभिनव पहल के लिए पंडित रविशंकर शुक्ल पुरस्कार भी वितरण किया जाता है ।
➤यह भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के प्रख्यात नेता भी थे ।
➤मुख्यमंत्री पद का कार्यकाल 1 नवंबर 1956 - 31 दिसंबर 1956
↓↓↓↓ ये भी पढ़ें ↓↓↓↓
साँची स्थल के महत्वपूर्ण तथ्य |
माण्डव दुर्ग की सम्पूर्ण तथ्यात्मक जानकारी |
खजुराहों के बारे में सम्पूर्ण तथ्यात्मक जानकारी |
दोस्तों यदि आप इस वेबसाइट पर नए हो तो आपके करिअर के लिए हमारे पास है बेहतर मार्गदर्शन और बेहतरीन सुविधाएँ जिनका प्रयोग कर आप मध्यप्रदेश लोकसेवा आयोग में उत्तीर्ण हो सकते हैं हम आपसे दावा करतें है की यदि आप एक बार इस वेबसाइट को विजित करेंगे तो आप उन सारी सुविधाओ को आसानी से प्राप्त कर सकेंगे जिनके लिए आप बुक्स का सहारा लेते हो | दोस्तों हमारी इस वेबसाइट पर आप सिर्फ उन्ही विषयों का अध्यन करेंगे जो आपकी परीक्षा का हिस्सा बनने योग्य है | दोस्तों मध्यप्रदेश के भूगोल सम्बन्धी सभी महत्वपूर्ण जानकारी आपको यहाँ चार्ट एवं मानचित्रों द्वारा प्रदान की जायेगी |
THANKYOU FOR VISIT THIS WEBSITE
SHARE THIS WEBSITE AND FOLLOW US FOR DAILY NOTIFICATION