✹ देश में 1857 की क्रांति मेरठ छावनी से प्रारंभ हुई तथा इस क्रांति के पहले शहीद मंगल पांडे बने।
✹ इस क्रांति में संकेत के रूप में कमल और रोटी का प्रयोग किया गया।
✹ इस संदेश को लेकर मध्य प्रदेश के ग्वालियर ,शिवपुरी ,मंदसौर ,नीमच ,धार ,सागर ,इंदौर आदि क्षेत्रों में क्रांतिकारियों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया।
✹ शिवपुरी ,ग्वालियर को केंद्र बनाकर तात्या टोपे (रामचंद्र पांडुरंग) ने गोरिल्ला युद्ध किया और नाना साहब तथा लक्ष्मीबाई को सहयोग प्रदान किया अंत में तात्या टोपे के मित्र एवं सिंधिया के सामंत ने मित्र घात करके तात्या टोपे को गिरफ्तार करवा लिया तत्पश्चात इन्हें 18 अप्रैल 1859 को शिवपुरी में अंग्रेजो के द्वारा फांसी दे दी गई ।
✹ झांसी और ग्वालियर में क्रांति का नेतृत्व रानी लक्ष्मीबाई ने किया और बहादुरी के साथ ह्युरोज का सामना किया और अपनी अंगरक्षीका झलकारी बाई के साथ 18 जून 1858 को ग्वालियर में कालपी के निकट वीरगति को प्राप्त हो गई।
✹ इनकी समाधि ग्वालियर के फूलबाग में बनाई गई जहां रानी के सम्मान में ह्युरोज द्वारा कहे गए कथन अंकित है जिसमें ह्युरोज ने कहा था कि "विद्रोहियों में एकमात्र मर्द यहां सोई हुई है" ।
✹ इंदौर में शहादत खान और भागीरथ प्रसाद ने अंग्रेज कमांडर कर्नल ड्युरेंट को भारी क्षति पहुंचाई तथा महू से सरकारी खजाना लूट लिया और इंदौर में रेसीडेंसी क्षेत्र में अधिकार कर लिया अंत में शहादत को गिरफ्तार कर फांसी दे दी गई ।
✹ जबलपुर और गढ़ मंडला के आसपास गोंड शासक साकिर साहब एवं रामगढ़ की शासिका अवंतीबाई ने अंग्रेजों से युद्ध किया तथा कर्नल वाल्डन को माफी मांगने हेतु मजबूर कर दिया लेकिन कर्नल वाल्डन ने पुनः धोखे से आक्रमण कर दिया और अवंतीबाई अपनी अंगरक्षीका गिरधारी बाई के साथ 20 मार्च 1818 को अंग्रेजों से लड़ते हुए अपनी कटार से स्वयं के प्राण देखकर वीरगति को प्राप्त हो गई ।
✹ धार के अमझेरा में राजा बख्तावर सिंह ने ,सागर में शेख रमजान तथा राजा ठाकुर प्रसाद ने , मंडला में बहादुर एवं देवी सिंह ने तथा रायपुर में नारायण सिंह ने अपनी-अपनी शहादते दी । इसी बीच मदन लाल बागड़ी ने हिंदुस्तानी लाल सेना का गठन किया और अंग्रेजों के विरुद्ध संघर्ष किया भोपाल में बेगम सिकंदर ने , इंदौर में होलकर राजाओं ने अंग्रेजों का साथ दिया ।।
1857 के विद्रोह पर आधारित सामान्य ज्ञान प्रश्न और उत्तर
इन्हें भी पढ़ें
➤मध्यप्रदेश से सम्बंधित अन्य जानकारी के लिए जुड़िये हमसे
✹ इस क्रांति में संकेत के रूप में कमल और रोटी का प्रयोग किया गया।
✹ इस संदेश को लेकर मध्य प्रदेश के ग्वालियर ,शिवपुरी ,मंदसौर ,नीमच ,धार ,सागर ,इंदौर आदि क्षेत्रों में क्रांतिकारियों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया।
✹ शिवपुरी ,ग्वालियर को केंद्र बनाकर तात्या टोपे (रामचंद्र पांडुरंग) ने गोरिल्ला युद्ध किया और नाना साहब तथा लक्ष्मीबाई को सहयोग प्रदान किया अंत में तात्या टोपे के मित्र एवं सिंधिया के सामंत ने मित्र घात करके तात्या टोपे को गिरफ्तार करवा लिया तत्पश्चात इन्हें 18 अप्रैल 1859 को शिवपुरी में अंग्रेजो के द्वारा फांसी दे दी गई ।
✹ झांसी और ग्वालियर में क्रांति का नेतृत्व रानी लक्ष्मीबाई ने किया और बहादुरी के साथ ह्युरोज का सामना किया और अपनी अंगरक्षीका झलकारी बाई के साथ 18 जून 1858 को ग्वालियर में कालपी के निकट वीरगति को प्राप्त हो गई।
✹ इनकी समाधि ग्वालियर के फूलबाग में बनाई गई जहां रानी के सम्मान में ह्युरोज द्वारा कहे गए कथन अंकित है जिसमें ह्युरोज ने कहा था कि "विद्रोहियों में एकमात्र मर्द यहां सोई हुई है" ।
✹ इंदौर में शहादत खान और भागीरथ प्रसाद ने अंग्रेज कमांडर कर्नल ड्युरेंट को भारी क्षति पहुंचाई तथा महू से सरकारी खजाना लूट लिया और इंदौर में रेसीडेंसी क्षेत्र में अधिकार कर लिया अंत में शहादत को गिरफ्तार कर फांसी दे दी गई ।
✹ जबलपुर और गढ़ मंडला के आसपास गोंड शासक साकिर साहब एवं रामगढ़ की शासिका अवंतीबाई ने अंग्रेजों से युद्ध किया तथा कर्नल वाल्डन को माफी मांगने हेतु मजबूर कर दिया लेकिन कर्नल वाल्डन ने पुनः धोखे से आक्रमण कर दिया और अवंतीबाई अपनी अंगरक्षीका गिरधारी बाई के साथ 20 मार्च 1818 को अंग्रेजों से लड़ते हुए अपनी कटार से स्वयं के प्राण देखकर वीरगति को प्राप्त हो गई ।
✹ धार के अमझेरा में राजा बख्तावर सिंह ने ,सागर में शेख रमजान तथा राजा ठाकुर प्रसाद ने , मंडला में बहादुर एवं देवी सिंह ने तथा रायपुर में नारायण सिंह ने अपनी-अपनी शहादते दी । इसी बीच मदन लाल बागड़ी ने हिंदुस्तानी लाल सेना का गठन किया और अंग्रेजों के विरुद्ध संघर्ष किया भोपाल में बेगम सिकंदर ने , इंदौर में होलकर राजाओं ने अंग्रेजों का साथ दिया ।।
1857 के विद्रोह पर आधारित सामान्य ज्ञान प्रश्न और उत्तर
प्रश्न: 1857 के गदर के बाद समय भारत का गवर्नर जनरल कौन था?
- ➤लॉर्ड कर्ज़न
- ➤लुई माउंटबेटन
- ➤वॉरेन हेस्टिंग्स
- ➤लॉर्ड कैनिंग
उत्तर: लॉर्ड कैनिंग
प्रश्न: किसने 1857 के विद्रोह को स्वतंत्रता का प्रथम भारतीय युद्ध कहा था?
- ➤बीo डीo सावरकर
- ➤महात्मा गाँधी
- ➤मंगल पांडये
- ➤डॉक्टर शंकर दयाल शर्मा
उत्तर: बीo डीo सावरकर
प्रश्न: सन 1857 का गदर असफल रहा था, क्योंकि-
- ➤मंगल पाण्डेय ने जल्दबाजी में आन्दोलन जल्दी शुरू कर दिया था
- ➤अंग्रजो ने अपनी सेना का उचित संचालन किया था
- ➤अंग्रेजो के पास संचार की उत्तम सुविधा मौजूद थी
- ➤न तो उसके पीछे राष्ट्रीय भावना थी और न ऊपर कोई राष्ट्रीय नेता था
उत्तर: न तो उसके पीछे राष्ट्रीय भावना थी और न ऊपर कोई राष्ट्रीय नेता था
प्रश्न: सन् 1857 के विद्रोह का नेतृत्व लखनऊ से किसने किया था?
- ➤मंगल पांडे
- ➤तात्या टोपे
- ➤रानी लक्ष्मीबाई
- ➤बेगम हजरत महल
उत्तर: बेगम हजरत महल
प्रश्न: स्वामी दयानंद सरस्वती ने प्रथम आर्य समाज 1857 ई० में कहाँ स्थापित की थी?
- ➤सारनाथ मे
- ➤चेन्नई मे
- ➤बम्बई में
- ➤बंगाल मे
उत्तर: बम्बई में
प्रश्न: बेगम हजरत महल ने 1857 ई० के विद्रोह का नेतृत्व किस शहर से किया था?
- ➤लखनऊ
- ➤उज्जैन
- ➤अलीगढ़
- ➤अवध
उत्तर: लखनऊ
प्रश्न: 1857 के विद्रोह में नाना साहब कहाँ से विद्रोह कर रहे थे?
- ➤कानपुर
- ➤बहादुरगढ़
- ➤इलाहाबाद
- ➤लखनऊ
उत्तर: कानपुर
प्रश्न: 1857 ई० का विद्रोह किसने शुरू किया था?
- ➤सिपाहियो ने
- ➤बेगम हज़रत महल ने
- ➤रानी लक्ष्मीबाई ने
- ➤मंगल पांडे ने
उत्तर: सिपाहियो ने
प्रश्न: 1857 के विद्रोह के किस नेता का नाम ’धोण्डू पंत ’ था?
- ➤राव तुलाराम
- ➤तात्या टोपे
- ➤नाना साहब का
- ➤बाबू कुंवर सिंह
उत्तर: नाना साहब का
प्रश्न: मंगल पाण्डेय ने 29 मार्च, 1857 को अंग्रेज अधिकारी पर कहाँ गोली चलाई थी?
- ➤शांतिवन
- ➤मणिपुर
- ➤बैरकपुर
- ➤अगरतला
उत्तर: बैरकपुर
इन्हें भी पढ़ें
➤मध्यप्रदेश से सम्बंधित अन्य जानकारी के लिए जुड़िये हमसे
मध्य प्रदेश से जुड़ी ऐसे ही अन्य महत्वपूर्ण जानकारी के लिए हमारे ब्लॉग पेज को फॉलो करें तथा हमारे टेलीग्राम चैनल को ऊपर दी गई लिंक द्वारा जरूर ज्वाइन करें । प्रतिदिन मुख्य परीक्षा के उत्तर लेखन के लिए हमारे चैनल टेलीग्राम पर जुड़िए तथा हमारे साथ मिलकर मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग का सपना पूरा करें ।
नमस्कार साथियों आपको यह जानकारी कैसी लगी हमे टिपण्णी के माध्यम से अवश्य बताये यह विशेष पाठ्यक्रम अपने साथियों के साथ भी अवश्य साझा करें और प्रतिदिन मध्यप्रदेश लोकसेवा आयोग से जुड़ीं जानकारी पाने के लिए और अपने ज्ञान के माध्यम से अपने लक्ष्य को एक नयी दिशा देने के लिए इस वेबसाइट से जुड़े रहें ।