मध्यप्रदेश में प्रमुख मकबरे एवं समाधिया । विशेष जानकारी सहित

 मध्यप्रदेश में मकबरे एवं समाधिया
मध्यप्रदेश में अनेक राजा - रानियां, कलाकारों , सूफी - संतों प्रसिद्ध , हस्तियों , साधुओं की समाधिया विभिन्न क्षेत्रों में स्थित है जिसका पर्यटन के क्षेत्र में विशेष योगदान है इनका वर्णन इस प्रकार है।

1.महारानी साख्य राजे सिंधिया की समाधि ➠
➤इनकी समाधि शाक्य सागर के निकट शिवपुरी में स्थापित की गई है जिसका निर्माण उनके पुत्र स्वर्गीय माधवराव सिंधिया ने करवाया था इस समाधि के चारों और बगीचा बना हुआ है जिसमें महाराजा माधवराव सिंधिया की समाधि भी स्थापित है ।

2.तानसेन की समाधि/मकबरा➠ 
➤प्रसिद्ध संगीतज्ञ तानसेन मुख्य रूप से ब्राह्मण परिवार के थे । तानसेन मुगल काल के महान संगीतज्ञ एवं सम्राट अकबर के नौ रत्नों में से एक थे तानसेन का मकबरा ग्वालियर में बनाया गया है जो कि 55 वर्ग मीटर के क्षेत्र में स्थापित है और यह मुगलकालीन कला का सुंदर नमूना है ।

3.रानी दुर्गावती के समाधि 
➤रानी दुर्गावती की समाधि जबलपुर से 17 किलोमीटर दूर बरेला नामक स्थान पर स्थापित की गई बरेला में ही युद्ध के दौरान रानी अपनी पराजय को देखते हुए कटार के द्वारा हत्या की थी इसी वजह से उनकी समाधि गोंड  शासकों द्वारा इस स्थान पर स्थापित की गई है ।

4.लक्ष्मी बाई की समाधि 
➤रानी लक्ष्मीबाई की समाधि ग्वालियर स्थित फूलबाग नामक स्थान पर स्थापित की गई है इस समाधि का निर्माण महान योद्धा झांसी की रानी लक्ष्मीबाई की स्मृति में करवाया गया है जिन्होंने 1857 के स्वतंत्रता संग्राम में अंग्रेजों के विरुद्ध युद्ध किया था ।
➤ह्यूरोज ने उनकी समाधि पर कहा था कि भारतीयों में एकमात्र मर्द यहां सोई हुई है ।

5.मोहम्मद गौस का मकबरा➠ 
मोहम्मद गौस सूफी फकीर माने जाते हैं इनका मकबरा ग्वालियर दुर्ग के बाहर स्थापित किया गया है जो कि प्रारंभिक मुगलकालीन कला का सुंदर नमूना प्रस्तुत करता है

6.होशंग शाह का मकबरा➠ 
होशंग शाह का मकबरा धार के मांडू में स्थापित किया गया जो कि सफेद संगमरमर से बनी हुई इमारत है  

7.मत्स्येंद्र पीर की समाधि➠ 
इनकी समाधि उज्जैन में स्थापित की गई है जो कि श्रद्धा का केंद्र है। 


अन्य मकबरे और समाधिया 
8.तात्या टोपे की समाधि शिवपुरी 
9.पेशवा बाजीराव की समाधि  (रावला खेड़ी) खरगोन 
10.बैजू बावरा की समाधि चंदेरी 
11.गिरधारी बाई की समाधि  मंडला 
12.झलकारी बाई की समाधि ग्वालियर 
13.कान्हा बाबा की समाधि होशंगाबाद 
14.हसन खां का मकबरा भोपाल 
15.अब्दुल्लाह शाह चंगाल का मकबरा धार 
16.पीर बुधन का मकबरा शिवपुरी 
17.मुमताज महल की कब्र बुरहानपुर 
18.दौलत खां लोदी का मकबरा बुरहानपुर 
19.बाज बहादुर और रानी रूपमती का मकबरा (सारंगपुर) राजगढ़ 
20.हजरत शाह वजीर उद्दीन का मकबरा➤(चंदेरी) अशोकनगर

उपरोक्त विवरण से स्पष्ट होता है कि मध्यप्रदेश में अनेक मकबरे एवं समाधिया है जो पर्यटन का केंद्र है ।




इन्हें भी पढ़ें 



मध्यप्रदेश से सम्बंधित अन्य जानकारी के लिए जुड़िये हमसे








नमस्कार साथियों आपको यह जानकारी कैसी लगी हमे टिपण्णी के माध्यम से अवश्य बताये यह विशेष पाठ्यक्रम अपने साथियों के साथ भी अवश्य साझा करें और प्रतिदिन मध्यप्रदेश लोकसेवा आयोग से जुड़ीं जानकारी पाने के लिए और अपने ज्ञान के माध्यम से अपने लक्ष्य को एक नयी दिशा देने के लिए इस वेबसाइट से जुड़े रहें 



हमारे टेलीग्राम ग्रुप से जुड़े और पाए प्रतिदिन कुछ नया





दोस्तों ऐसी ही रोचक और ज्ञानपूर्ण बातें सिखने के लिए हमारे इस पेज को फॉलो जरूर करें |
मध्यप्रदेश लोकसेवा आयोग के लिए प्रयासरत विद्यार्थी इस पेज से जरूर जुड़ें रहें |
इस पेज पर आपको प्रतिदिन MAINS EXAM  के उत्तर मिलेंगे | दोस्तों इस पेज को फॉलो करे और इससे जुड़े रहें | आपका दिन शुभ हो | 




Post a Comment

Please Select Embedded Mode To Show The Comment System.*

Previous Post Next Post

Contact Form