मध्यप्रदेश के प्रमुख समारोह विशेष तथ्यों सहित । MPPSC PRE+MAINS

मध्यप्रदेश में समारोह
THIS IS THE  MP SPECIAL NOTES BY BEST INSTITUTIONS OF MPPSC

1.खजुराहो नृत्य समारोह
छतरपुर
अंतरराष्ट्रीय महत्व का सात दिवसीय समारोह है 
यह भारतीय शास्त्री नृत्य का सबसे बड़ा समारोह है 
यहां कत्थक कुचिपुड़ी भरतनाट्यम मोहिनीअट्टम आदि के कलाकार विदेशी सैलानी और नृत्य  विशेषज्ञ भाग लेते हैं।

2.कालिदास समारोह 
उज्जैन 
कालिदास राजा विक्रमादित्य के नवरत्नों में से एक थे 
विक्रमादित्य की राजधानी उज्जैन थी 
इस समारोह में संगीत कला और विशेषकर संस्कृत साहित्य के विद्वान शामिल होते हैं।

3.तानसेन समारोह 
ग्वालियर 
महान संगीत सम्राट तानसेन की साधना और समाधि स्थली में आयोजित होता है 
तानसेन अकबर के नौ रत्नों में से एक थे 
संगीत के विभिन्न कार्यक्रम आयोजित होते हैं ।

4.मालवा उत्सव 
इंदौर उज्जैन मांडू में संयुक्त रूप से आयोजित किया जाता है 
मध्य प्रदेश की कला और संस्कृति का समावेश दूसरे क्षेत्रों की संस्कृति के साथ करना ।

5.तुलसी उत्सव 
सतना 
तुलसी अकादमी द्वारा धनतेरस से दीपावली तक चित्रकूट में मंदाकिनी नदी के तट पर आयोजित किया जाता है 
अनेक आदिवासी और ग्रामवासी दीपावली मनाने के लिए चित्रकूट जाते हैं 
मंदाकिनी में स्नान, दीपदान, और कामदगिरि की परिक्रमा करते हैं।


6.राष्ट्रीय रामलीला समारोह 
भोपाल 
विभिन्न राज्यों की रामलीला मंडलियो  की सहभागिता से आयोजित किया जाता है 
पूर्व में केवल भोपाल में लेकिन वर्तमान में अनेक राज्य में आयोजित होता है।

7.अलाउद्दीन खान समारोह 
सतना 
मैहर अलाउद्दीन खान की साधना स्थली थी जहां इन्हीं के नाम पर अकादमी स्थापित की गई जो इस समारोह का आयोजन करती है।

8.अमीर खां 
इंदौर
महान संगीत साधक अमीर खां की स्मृति में अलाउद्दीन का अकादमी द्वारा संगीत और गायन का समारोह आयोजित किया जाता है ।

9.टेपा समारोह 
उज्जैन 
यह एक हास्य व्यंग्य समारोह है ।

10.दुर्लभ वाद विनोद 
भोपाल
इसमें प्राचीन से लेकर वर्तमान तक के वाद्य यंत्रों का प्रयोग किया जाता है ।

11.निमाड़ उत्सव 
खंडवा खरगोन महेश्वर में नर्मदा के किनारे देवी अहिल्या घाट पर समारोह आयोजित होता है ।।

12.माखनलाल चतुर्वेदी 
खंडवा 
हिंदी भाषा के साहित्यकारों द्वारा समारोह में भाग लिया जाता है।

13.ध्रुपद समारोह 
भोपाल 
संगीत की  ध्रुपद विधा को बढ़ावा देने के लिए आयोजित करते हैं।

14.बालकृष्ण नवीन समारोह 
शाजापुर 
विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन होता है।

15.ओरछा उत्सव 
टीकमगढ़ 
बुंदेलखंड के कलाकारों द्वारा नृत्य और गायन आयोजित किया जाता है ।

16.मध्य पर्व 
भोपाल 
मध्यप्रदेश की स्थापना के उपलक्ष में एक नवंबर 1999 से आयोजन शुरू हुआ।

17.मध्य प्रदेश उत्सव \
दिल्ली 
इसका उद्देश्य दूसरे राज्यों को मध्य प्रदेश की संस्कृति से अवगत कराना है 
यहां पर मध्य प्रदेश की संस्कृति विकास और परंपराओं की झांकी निकाली जाती है ।

18.सुभद्रा कुमारी चौहान 
जबलपुर 
कवियत्री सुभद्रा के सम्मान में आयोजित होता है 
देश के विभिन्न साहित्यकार कला विशेषज्ञ भाग लेते हैं ।

19.पद्माकर समारोह 
सागर 
मध्य प्रदेश साहित्य अकादमी द्वारा आयोजित किया जाता है जहां प्रसिद्ध साहित्यकारों द्वारा काव्य पाठ और वादन किया जाता है।



मध्यप्रदेश सम्बन्धी अन्य महत्वपूर्ण ज्ञान प्राप्त करने के लिए निचे दी गई लिंक पर क्लिक करें 






🔻must read🔻





दोस्तों ऐसी ही रोचक और ज्ञानपूर्ण बातें सिखने के लिए हमारे इस पेज को फॉलो जरूर करें |
मध्यप्रदेश लोकसेवा आयोग के लिए प्रयासरत विद्यार्थी इस पेज से जरूर जुड़ें रहें |
इस पेज पर आपको प्रतिदिन MAINS EXAM  के उत्तर मिलेंगे | दोस्तों इस पेज को फॉलो करे और इससे जुड़े रहें | आपका दिन शुभ हो |