मध्य प्रदेश पुलिस । सम्पूर्ण तथ्यात्मक जानकारी । MUST KNOW. MP POLICE..

मध्यप्रदेश में पुलिस प्रशासन➨
पुलिस विभाग राज्य के गृह मंत्रालय के अंतर्गत आता है राज्य का सबसे बड़ा अधिकारी पुलिस महानिदेशक(DGP)  होता है जबकि पहले यह पद पुलिस महानिरीक्षक के रूप में होता था। राज्य के गठन के समय पुलिस रेंज की संख्या 5 थी जो वर्तमान में 11 है प्रत्येक रेंज का अधिकारी उप महानिरीक्षक (DIG)  होता है।
जिले का सबसे बड़ा पुलिस अधीक्षक एसपी(SP) होता है प्रत्येक जिले में कई सर्कल होते हैं जिनका अधिकारी एसडीओपी(SDOP) होता है तथा सर्कल कई थानों में बटा हुआ होता है ।

मध्यप्रदेश में डीआईजी(DIG) रेंज 15 तथा पुलिस जिलों की संख्या 55 है।

कुल पुलिस थानों की संख्या लगभग 1050 है ।

मध्य प्रदेश का इंदौर डीआईजी ऑफिस देश का पहला ISO 9001:2300 प्रमाण पत्र प्राप्त करने वाला DIG ऑफिस  है।

सागर में 1906 में पुलिस ट्रेनिंग स्कूल खोला गया था जिसे 1936 में उन्नत कॉलेज बना दिया गया।

राज्य में विशेष सशस्त्र बल का अधिकारी महानिदेशक होता है।

मध्यप्रदेश में पुलिस वायरलेस प्रशिक्षण महाविद्यालय इंदौर में है।

मध्यप्रदेश में पुलिस प्रशिक्षण हेतु पुलिस महाविद्यालय की स्थापना जवाहरलाल नेहरू पुलिस अकादमी सागर में की गई है।


पुलिस यातायात प्रशिक्षण संस्थान भोपाल में है ।
1894 के कारागार अधिनियम के अंतर्गत मध्यप्रदेश में कारागार बनाए गए हैं जिसके लिए 1968 में जेल सुधार समिति का गठन किया गया था।
मध्य प्रदेश में सन 1995 से कारागार में बंदियों के लिए योग शिक्षा अनिवार्य कर दी गई है।
मध्य प्रदेश में पहली खुली जेल की स्थापना नवजीवन शिविर के नाम से 1973 में मुंगावली अशोकनगर में की गई वहीं दूसरी खुली जेल(1975)पन्ना में स्थापित है।
मध्यप्रदेश के जबलपुर में एक आदर्श महिला जेल की स्थापना भी की गई है।
राज्य में किशोर बंदी संस्थान भोपाल में है।
जेल प्रशिक्षण केंद्र सागर में है।
रुस्तम जी सशस्त्र प्रशिक्षण महाविद्यालय इंदौर में है ।
पुलिस प्रशिक्षण एवं अनुसंधान संस्थान भोपाल में है ।
मध्य प्रदेश में केंद्रीय जेल की संख्या 11 है।
मध्य प्रदेश के पहले महा निरीक्षक वी.जी. घाटे हैं एवं दूसरे के.एल. रुस्तम थे एवं अंतिम  महानिरीक्षक वी.पी. दुबे थे।
मध्य प्रदेश के पहले महानिदेशक वी.पी. दुबे थे और वर्तमान में विजय कुमार सिंह है
मध्य प्रदेश की पहली आईपीएस अधिकारी आशा गोपालन थी।
मध्य प्रदेश पुलिस का आदर्श वाक्य देशभक्ति जन सेवा है ।




दोस्तों ऐसी ही रोचक और ज्ञानपूर्ण बातें सिखने के लिए हमारे इस पेज को फॉलो जरूर करें |
मध्यप्रदेश लोकसेवा आयोग के लिए प्रयासरत विद्यार्थी इस पेज से जरूर जुड़ें रहें |
इस पेज पर आपको प्रतिदिन MAINS EXAM  के उत्तर मिलेंगे | दोस्तों इस पेज को फॉलो करे और इससे जुड़े रहें | आपका दिन शुभ हो | 







Post a Comment

Please Select Embedded Mode To Show The Comment System.*

Previous Post Next Post

Contact Form