दिवाली पर रहने वाली है 24 दिनों की छुट्टियाँ | जानिये क्यों , कहाँ और कब ?
वर्तमान में आप सभी को यह खबर सुनने में आई होगी की मध्यप्रदेश में इस वर्ष दीपावली की छुट्टियाँ 24 दिनों की होगी और आप के दिमाग में यह सवाल भी आया होगा की ऐसा क्यों ?
इस सवाल का जवाब हर कोई तलाश रहा है | दरअसल , इस वर्ष विधानसभा में एक प्रस्ताव पेश किया गया जिसमे लिखा था कि स्कूलों में पहले जैसे 24 दिनों की छुट्टियाँ रखी जाएँ | बरगी विधानसभा क्षेत्र के विधायक संजय यादव ने विधानसभा में यह प्रस्ताव रखा था जिसमे उन्होंने पिछड़ते हुए समाज को उल्लेखित किया | उन्होंने कहा कि हमारे समाज में लोगों का जुड़ाव कम हो रहा है , शिक्षित वर्ग समाज से वंचित हो रहा है , हमारी संस्कृति , हमारे तीज-त्यौहार भावी पीढ़ी से दूर होते जा रहें है और यह हमारी संस्कृति के लिहाज से सही नहीं है और जरूरत है की इस व्यवस्था में बदलाव हो | बच्चों को त्योहारों के वक़्त और उसके बाद तक छुट्टियाँ मिलनी चाहिए जिससे उनका मानसिक स्तर बेहतर होगा और भविष्य में इसके बेहतर परिणाम होंगे | इस प्रस्ताव को सदन ने सर्वसम्मति से स्वीकार कर लिया |
त्योहारों के पूर्व भी छुट्टी की व्यवस्था :- अभी तक आपने दिवाली , दशहरा ,संक्रांति होली या कोई अन्य त्यौहार पर कुछ दिनों की छुट्टियाँ देखी होगी और त्यौहार के अगले ही दिन या कुछ एक दो दिन बाद वही रोजमर्रा की तरह स्कुल, जॉब वाली ज़िन्दगी को अनुभव किया होगा लेकिन अब ऐसा नहीं होगा | मध्यप्रदेश सरकार ने इस व्यवस्था में एक महत्वपूर्ण परिवर्तन यह किया है कि अब त्योहारों के तुरंत बाद स्कूलों में परीक्षा आयोजित नहीं की जायेगी | वर्तमान सुचना के मुताबिक़ अब स्कूलों में त्योहारों के बाद एक सप्ताह तक कोई परीक्षा या पेपर नहीं होगा इससे न केवल मानसिक दबाव कम होगा बल्कि इसके परिणाम भी बेहतर होंगे |
➤यह छुट्टियाँ दशहरे से दिवाली के मध्य हो सकती है |
➤यह छुट्टियाँ केवल मध्यप्रदेश में ही होगी |
➤अभी CBSE ने इसे स्वीकर नहीं कियां है |
इस खबर को अपने मित्रों के साथ साझा करें और उन्हें भी अवगत कराएँ की क्यों है ऐसा ?
इस पोस्ट को पढने के लिए धन्यवाद |
आपके सुझाव हमें टिपण्णी में लिखे |
#ANAND PANCHAL