जिस तरह हर खेल के दो पहलु होते है जीत या हार, उसी तरह हमारी ज़िन्दगी है हम ज़िन्दगी जीते है सफल होने के लिए , जीवन में कुछ करने के लिए , जीवन में हर ऊँचाइयों को हासिल करने के लिए , समाज में नाम रोशन करने के लिए, आदि अनेक सपनो को साथ लिए लेकिन, यह सब हमारे लिए तब कठिन चुनोती बन जाता है जब हमारी ज़िन्दगी में कोई असफलता आ जाती है | आज का यह लेख आपके जीवन से जुडी असफलताओ से पार पाने को हैं :-
अक्सर ज़िन्दगी में सफलता-असफलता का दौर चलता रहता है लेकिन यह एक मानवीय स्वभाव है कि इंसान अपनी सफलता से ज्यादा अपनी असफलता पर ध्यान देता है मनुष्य अपनी असफलता को याद करके परेशान होता है व भावुक होता रहता है लेकिन वह कभी अपनी बीती सफलता को याद नहीं करता , उनमे खुश नही रहता है और बेफालतू के नकारात्मक भावों को महसूस करता रहता हैं |
ज़िन्दगी में कभी बार-बार असफलता का सामना करना पड़ें तो उस असफलता और उस बुरे समय को यह सोचकर स्वीकार कर लें की यह वो समय है जो बीत जाएगा और एक अनुभव देकर जाएगा | इस अनुभव का फायदा यह होगा कि अगर जीवन में फिर कभी कोई विपरीत परिस्थिति आतीं है तो आप उसका सामना करने के लिए पूर्ववत तैयार रहते है |
असफलता में ही सफलता का राज होता है क्योंकि असफल वही होता हैं जो कुछ कर रहा हो या करने का प्रयास किया हो, क्योंकि वही व्यक्ति महान होतें है जो जीवन में गलतियाँ करते है और आगे बड़ते है न कि वो इंसान जो नाकाम होकर बेठे रहते है , क्योंकि असफलता के बाद ही सफलता का अनुभव होता हैं |
किसी विद्वान ने क्या खूब बात कहीं है कि "अगर कोई व्यक्ति कभी असफल नहीं हुआ तो इसका मतलब है कि जीवन में उसने कभी कुछ नहीं कियां"