राष्ट्रीय विकास परिषद | अंतर्राज्यीय परिषद |

राष्ट्रीय विकास परिषद  NATIONAL DEVELOPMENT COUNCIL -NSC


राष्ट्रीय विकास परिषद
NATIONAL DEVELOPEMENT COUNCIL -NSC 

➥योजना आयोग की भांति राष्ट्रीय विकास परिषद भी एक संविधानोत्तर निकाय है |
➥ इसका गठन मुख्य रूप से आर्थिक नियोजन हेतु राज्य एवं योजना आयोग के बीच वातावरण बनाने के लिए किया गया ।
➥ 6 अगस्त 1952 को राष्ट्रीय विकास परिषद की स्थापना की गई |
➥राष्ट्रीय विकास परिषद सहकारी संघवाद का सर्वोत्तम उदाहरण माना जाता है |
➥इसका अध्यक्ष प्रधानमंत्री तथा सभी राज्यों के मुख्यमंत्री, नीति आयोग के सदस्य, केंद्र शासित प्रदेशों के प्रशासक ,मंत्रिमंडल के मंत्री इसके सदस्य होते हैं।

कार्य➧

➤नीति आयोग को प्राथमिकता निर्धारित करने में परामर्श देना,
➤नीति के लक्ष्यों के निर्धारण में योजना आयोग को सुझाव देना,
➤नीति को प्रभावित करने वाले आर्थिक एवं सामाजिक घटकों की समीक्षा करना,
➤नीति आयोग द्वारा तैयार की गई योजना का अध्ययन करके उसे अंतिम रूप देना तथा स्वीकृति प्रदान करना,
➤नीति आयोग के संचालन का समय समय पर मूल्यांकन करना |




अंतर्राज्यीय परिषद् (INTER-STATE COUNCIL – ISC) 


अंतर्राज्यीय परिषद 
INTER-STATE COUNCIL – ISC

➥यह एक संवैधानिक संस्था है |
➥केंद्र तथा राज्यों के मध्य संबंध स्थापित करने के लिए राष्ट्रपति ऐसी परिषद का गठन कर सकता है |
➥अनुच्छेद 263 में इस परिषद की स्थापना, प्रक्रिया, दायित्व और कार्यों का उल्लेख किया गया है |


कार्य➧

➤राज्य तथा केंद्र के मध्य जो विवाद हो, उनकी जांच कर उचित सलाह देना,
➤राज्य तथा केन्द्रों के अन्योनाषित लाभ से संबंधित विषयों पर अनुसंधान करना,
➤उपरोक्त विषयों के बारे में उत्तम समन्वय  हेतु कार्यवाही की सिफारिश करना |




OTHER SUBJECTIVE PREPRATION

Post a Comment

Please Select Embedded Mode To Show The Comment System.*

Previous Post Next Post

Contact Form