भारत में प्रमुख आयोग
1➧ योजना आयोग (planning commission)
भारतीय संविधान में योजना आयोग का कोई उल्लेख नहीं है। इसका गठन एक परामर्श दात्री तथा विशेषज्ञ संस्था के रूप में वर्ष 1950 में तत्कालीन प्रधानमंत्री जवाहरलाल नेहरू की अध्यक्षता में किया गया। अध्यक्ष की सहायता से 5 पूर्णकालिक सदस्य मनोनीत किए गए । आयोग के सदस्य एवं उपाध्यक्ष का कोई निश्चित कार्यकाल व योग्यता नहीं होता है। प्रधानमंत्री इस का पदेन अध्यक्ष होता है वह एक उपाध्यक्ष होता है। इसमें समयानुसार सदस्यों की संख्या में फेरबदल किया जा सकता है |
➩आयोग के कार्य :-
1 ➜देश के भौतिक, पूंजीगत एवं मानवीय संसाधनों का अनुमान लगाना ।
2➜राष्ट्रीय संसाधनों के अधिक से अधिक प्रभावी एवं संतुलित योग के लिए योजनाएं तैयार करना ।
3➜योजना के विभिन्न चरणों का निर्धारण करना एवं प्राथमिकता के आधार पर संसाधनों के आवंटन का प्रस्ताव करना।
4➜आर्थिक विकास में बाधक तत्व को इंगित करना एवं उन व्यवस्थाओं का निर्धारण करना जो वर्तमान सामाजिक एवं राजनीतिक परिस्थितियों में योजना के क्रियान्वयन के लिए आवश्यक है।
5➜योजना के प्रत्येक चरण के क्रियान्वयन के फल स्वरूप प्राप्त सफलता की नियमित समीक्षा करना एवं सुधारात्मक सुझाव देना।
6 ➜केंद्र तथा राज्य सरकार द्वारा समस्या पर राय मांगने पर अपनी सलाह देना।
सहकारिता CO-OPERATIVE
2➧नीति आयोग (NITI AAYOG)
राष्ट्रीय भारतीय परिवर्तन संस्थान
National institute for transforming India NITI
➤1 जनवरी 2015 को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में वर्ष 1950 में गठित योजना आयोग को नीति आयोग में परिवर्तित किया गया।
➤नीति आयोग सरकार के थिंक टैंक के रूप में काम करेगा अर्थात सरकार को नीतिगत एवं निर्देश आत्मक गतिशीलता प्रदान करेगा साथ ही केंद्र व राज्य सरकार को नीति के प्रमुख कारकों के संबंध में प्रासंगिक महत्वपूर्ण एवं तकनीकी परामर्श उपलब्ध कराएगा।
➤नीति आयोग ग्रामीण स्तर परविश्वसनीय योजना तैयार करने के लिए तंत्र विकसित करेगा उच्च स्तर पर पहुंचाएगा ।
➤कार्यक्रम एवं नीतियों के क्रियान्वयन के लिए प्रौद्योगिकी उन्नयन एवं क्षमता निर्माण पर भी जोर देगा ।
➩नीति आयोग की संरचना:-
➤नीति आयोग में एक अध्यक्ष, उपाध्यक्ष एवं मुख्य कार्यकारी अधिकारी होते हैं तथा प्रधानमंत्री इसका पदेन होता है।
➤प्रख्यात अर्थशास्त्री अरविंद पनगढ़िया को नीति आयोग का प्रथम उपाध्यक्ष एवं सिंधुश्री खुल्लर को मुख्य कार्यकारी अधिकारी नियुक्त किया ।
➤वर्तमान में राजीव कुमार नीति आयोग के उपाध्यक्ष हैं अमिताभ कांत मुख्य कार्यकारी है ।
➤इसके अतिरिक्त नीति आयोग में एक संचालन परिषद होगी जिसमें राज्यों के मुख्यमंत्री और केंद्र शासित प्रदेशों के उपराज्यपाल को शामिल किया जाएगा ।
➤नीति आयोग में अधिकतम 5 पूर्णकालिक सदस्य तथा 2 अंशकालिक सदस्य होंगे तथा 4 केंद्रीय मंत्री इस आयोग के पदेन सदस्य होंगे ।
➩नीति आयोग के प्रमुख उद्देश्य एवं कार्य:-
➤भारत के विकास को सुनिश्चित करना तथा विकास से संबंधित नीतिगत मामलों में केंद्र एवं राज्यों के बीच परस्पर भागीदारी एवं समन्वय को स्थापित करना ।
➤आयोग का कार्य विकास की प्रक्रिया में एक महत्वपूर्ण दिस आत्मक एवं सामूहिक सहयोग प्रदान करना है ।
➤राष्ट्रीय उद्देश्य को दृष्टिगत रखते हुए राज्यों की सक्रिय भागीदारी को सुनिश्चित करना तथा राष्ट्रीय विकास से संबंधित प्राथमिकता क्षेत्र एवं रणनीतियों का साझा दृष्टिकोण विकसित करना ।
➤प्रधानमंत्री एवं मुख्य मंत्रियों को राष्ट्रीय एजेंडे का प्रारूप उपलब्ध कराना।
➤ राज्यों के साथ सतत आधार पर संरचनात्मक सहयोग की पहल और तंत्र के माध्यम से सहयोग पूर्ण संघवाद को बढ़ावा देना ।
➤ग्रामीण स्तर पर विशेष योजना तैयार करना, उन वर्गों पर विशेष ध्यान देना जो आर्थिक रूप से पिछड़े है ।
➤ राष्ट्रीय अंतरराष्ट्रीय थिंकटैंक तथा शैक्षिक अनुसंधान संस्थाओं के बीच भागीदारी को प्रोत्सहान देना, साथ ही साथ ज्ञान , नवाचार एवं उद्यमशीलता के अनुरूप सहायक प्रणाली बनाना एवं विकास के एजेंडे में तेजी लाने के लिए समाधान मंच तैयार करना साथ ही साथ सुशासन एवं न्याय संगत विकास को अपनाना।
➤ प्रौद्योगिकी उन्नयन एवं क्षमता निर्माण पर जोर देना ।
भारत मैं बेरोजगारी सम्बन्धी महत्वपूर्ण जानकारी
मध्यप्रदेश सम्बन्धी अधिक जानकारी के लिए जुड़िये हमसे
म.प्र. में टेलीकॉम का विकास
म. प्र. में मुद्रा बाजार की वर्तमान स्थिति केसी है ? जानिए |
दोस्तों यदि आप इस वेबसाइट पर नए हो तो आपके करिअर के लिए हमारे पास है बेहतर मार्गदर्शन और बेहतरीन सुविधाएँ जिनका प्रयोग कर आप मध्यप्रदेश लोकसेवा आयोग में उत्तीर्ण हो सकते हैं हम आपसे दावा करतें है की यदि आप एक बार इस वेबसाइट को विजित करेंगे तो आप उन सारी सुविधाओ को आसानी से प्राप्त कर सकेंगे जिनके लिए आप बुक्स का सहारा लेते हो | दोस्तों हमारी इस वेबसाइट पर आप सिर्फ उन्ही विषयों का अध्यन करेंगे जो आपकी परीक्षा का हिस्सा बनने योग्य है | दोस्तों मध्यप्रदेश के भूगोल सम्बन्धी सभी महत्वपूर्ण जानकारी आपको यहाँ चार्ट एवं मानचित्रों द्वारा प्रदान की जायेगी |
1➧ योजना आयोग (planning commission)
भारतीय संविधान में योजना आयोग का कोई उल्लेख नहीं है। इसका गठन एक परामर्श दात्री तथा विशेषज्ञ संस्था के रूप में वर्ष 1950 में तत्कालीन प्रधानमंत्री जवाहरलाल नेहरू की अध्यक्षता में किया गया। अध्यक्ष की सहायता से 5 पूर्णकालिक सदस्य मनोनीत किए गए । आयोग के सदस्य एवं उपाध्यक्ष का कोई निश्चित कार्यकाल व योग्यता नहीं होता है। प्रधानमंत्री इस का पदेन अध्यक्ष होता है वह एक उपाध्यक्ष होता है। इसमें समयानुसार सदस्यों की संख्या में फेरबदल किया जा सकता है |
➩आयोग के कार्य :-
1 ➜देश के भौतिक, पूंजीगत एवं मानवीय संसाधनों का अनुमान लगाना ।
2➜राष्ट्रीय संसाधनों के अधिक से अधिक प्रभावी एवं संतुलित योग के लिए योजनाएं तैयार करना ।
3➜योजना के विभिन्न चरणों का निर्धारण करना एवं प्राथमिकता के आधार पर संसाधनों के आवंटन का प्रस्ताव करना।
4➜आर्थिक विकास में बाधक तत्व को इंगित करना एवं उन व्यवस्थाओं का निर्धारण करना जो वर्तमान सामाजिक एवं राजनीतिक परिस्थितियों में योजना के क्रियान्वयन के लिए आवश्यक है।
5➜योजना के प्रत्येक चरण के क्रियान्वयन के फल स्वरूप प्राप्त सफलता की नियमित समीक्षा करना एवं सुधारात्मक सुझाव देना।
6 ➜केंद्र तथा राज्य सरकार द्वारा समस्या पर राय मांगने पर अपनी सलाह देना।
सहकारिता CO-OPERATIVE
2➧नीति आयोग (NITI AAYOG)
राष्ट्रीय भारतीय परिवर्तन संस्थान
National institute for transforming India NITI
➤1 जनवरी 2015 को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में वर्ष 1950 में गठित योजना आयोग को नीति आयोग में परिवर्तित किया गया।
➤नीति आयोग सरकार के थिंक टैंक के रूप में काम करेगा अर्थात सरकार को नीतिगत एवं निर्देश आत्मक गतिशीलता प्रदान करेगा साथ ही केंद्र व राज्य सरकार को नीति के प्रमुख कारकों के संबंध में प्रासंगिक महत्वपूर्ण एवं तकनीकी परामर्श उपलब्ध कराएगा।
➤नीति आयोग ग्रामीण स्तर परविश्वसनीय योजना तैयार करने के लिए तंत्र विकसित करेगा उच्च स्तर पर पहुंचाएगा ।
➤कार्यक्रम एवं नीतियों के क्रियान्वयन के लिए प्रौद्योगिकी उन्नयन एवं क्षमता निर्माण पर भी जोर देगा ।
➩नीति आयोग की संरचना:-
➤नीति आयोग में एक अध्यक्ष, उपाध्यक्ष एवं मुख्य कार्यकारी अधिकारी होते हैं तथा प्रधानमंत्री इसका पदेन होता है।
➤प्रख्यात अर्थशास्त्री अरविंद पनगढ़िया को नीति आयोग का प्रथम उपाध्यक्ष एवं सिंधुश्री खुल्लर को मुख्य कार्यकारी अधिकारी नियुक्त किया ।
➤वर्तमान में राजीव कुमार नीति आयोग के उपाध्यक्ष हैं अमिताभ कांत मुख्य कार्यकारी है ।
➤इसके अतिरिक्त नीति आयोग में एक संचालन परिषद होगी जिसमें राज्यों के मुख्यमंत्री और केंद्र शासित प्रदेशों के उपराज्यपाल को शामिल किया जाएगा ।
➤नीति आयोग में अधिकतम 5 पूर्णकालिक सदस्य तथा 2 अंशकालिक सदस्य होंगे तथा 4 केंद्रीय मंत्री इस आयोग के पदेन सदस्य होंगे ।
➩नीति आयोग के प्रमुख उद्देश्य एवं कार्य:-
➤भारत के विकास को सुनिश्चित करना तथा विकास से संबंधित नीतिगत मामलों में केंद्र एवं राज्यों के बीच परस्पर भागीदारी एवं समन्वय को स्थापित करना ।
➤आयोग का कार्य विकास की प्रक्रिया में एक महत्वपूर्ण दिस आत्मक एवं सामूहिक सहयोग प्रदान करना है ।
➤राष्ट्रीय उद्देश्य को दृष्टिगत रखते हुए राज्यों की सक्रिय भागीदारी को सुनिश्चित करना तथा राष्ट्रीय विकास से संबंधित प्राथमिकता क्षेत्र एवं रणनीतियों का साझा दृष्टिकोण विकसित करना ।
➤प्रधानमंत्री एवं मुख्य मंत्रियों को राष्ट्रीय एजेंडे का प्रारूप उपलब्ध कराना।
➤ राज्यों के साथ सतत आधार पर संरचनात्मक सहयोग की पहल और तंत्र के माध्यम से सहयोग पूर्ण संघवाद को बढ़ावा देना ।
➤ग्रामीण स्तर पर विशेष योजना तैयार करना, उन वर्गों पर विशेष ध्यान देना जो आर्थिक रूप से पिछड़े है ।
➤ राष्ट्रीय अंतरराष्ट्रीय थिंकटैंक तथा शैक्षिक अनुसंधान संस्थाओं के बीच भागीदारी को प्रोत्सहान देना, साथ ही साथ ज्ञान , नवाचार एवं उद्यमशीलता के अनुरूप सहायक प्रणाली बनाना एवं विकास के एजेंडे में तेजी लाने के लिए समाधान मंच तैयार करना साथ ही साथ सुशासन एवं न्याय संगत विकास को अपनाना।
➤ प्रौद्योगिकी उन्नयन एवं क्षमता निर्माण पर जोर देना ।
भारत मैं बेरोजगारी सम्बन्धी महत्वपूर्ण जानकारी
मध्यप्रदेश सम्बन्धी अधिक जानकारी के लिए जुड़िये हमसे
म.प्र. में टेलीकॉम का विकास
म. प्र. में मुद्रा बाजार की वर्तमान स्थिति केसी है ? जानिए |
दोस्तों यदि आप इस वेबसाइट पर नए हो तो आपके करिअर के लिए हमारे पास है बेहतर मार्गदर्शन और बेहतरीन सुविधाएँ जिनका प्रयोग कर आप मध्यप्रदेश लोकसेवा आयोग में उत्तीर्ण हो सकते हैं हम आपसे दावा करतें है की यदि आप एक बार इस वेबसाइट को विजित करेंगे तो आप उन सारी सुविधाओ को आसानी से प्राप्त कर सकेंगे जिनके लिए आप बुक्स का सहारा लेते हो | दोस्तों हमारी इस वेबसाइट पर आप सिर्फ उन्ही विषयों का अध्यन करेंगे जो आपकी परीक्षा का हिस्सा बनने योग्य है | दोस्तों मध्यप्रदेश के भूगोल सम्बन्धी सभी महत्वपूर्ण जानकारी आपको यहाँ चार्ट एवं मानचित्रों द्वारा प्रदान की जायेगी |
THANKYOU FOR VISIT THIS WEBSITE
SHARE THIS WEBSITE WITH YOUR FRIENDS