लोकपाल । MPPSC MAINS TOPIC.

लोकपाल
➤शासन एवं प्रशासन में उच्च स्तरीय भ्रष्टाचार को नियंत्रित करने एवं उस पर नियंत्रण हेतु भारत में लोकपाल नामक संस्था स्थापित की गई हे ।
भारत में सर्वप्रथम प्रशासनिक सुधार आयोग (प्रथम आयोग) के द्वारा  लोकपाल की नियुक्ति हेतु अनुशंसा की गई थी ।
लोकपाल की नियुक्ति हेतु सर्वप्रथम 1968 में श्रीमती इंदिरा गांधी के द्वारा प्रयास किया गया किंतु वे असफल रही तत्पश्चात भारतीय संसद द्वारा 2013 में जन लोकपाल बिल पारित किया गया जिसमें भारतीय जनता पार्टी सरकार द्वारा वर्ष 2016 में व्यापक संशोधन किए गए तथा वर्ष 2019 में भारत में पहली बार लोकपाल की नियुक्ति की गई ।
भारत के प्रथम लोकपाल पिनाकी चंद्र घोष है जिनका कार्यकाल 5 वर्ष का रहेगा ।

लोकपाल की संरचना 
लोकपाल में एक अध्यक्ष के अलावा आठ अन्य सदस्य भी होंगे जिनमें अध्यक्ष हेतु यह बाध्यता है कि वह या तो भारत का पूर्व मुख्य न्यायाधीश हो  या सर्वोच्च न्यायालय का पूर्व न्यायाधीश हो ।
भारत में लोकपाल के अध्यक्ष एवं सदस्यों की नियुक्ति राष्ट्रपति द्वारा पांच सदस्य नियुक्ति समिति के द्वारा दिए गए परामर्श के आधार पर की जाती है जिसका मुख्य प्रधानमंत्री होता है तथा अन्य सदस्य 
1.लोक सभा का पदेन अध्यक्ष 
2.भारत का मुख्य न्यायाधीश 
3.राज्यसभा में विपक्ष का नेता 
4.लोकसभा में विपक्ष का नेता 
5.राष्ट्रपति द्वारा चयनित एक प्रसिद्ध न्यायविद् 


लोकपाल के कार्य
इसका मुख्य कार्य केंद्र के अधीन समस्त अधिकारियों में व्याप्त भ्रष्टाचार को नियंत्रित करना साथ ही केंद्र सरकार के समस्त शासनाध्यक्षों द्वारा यदि भ्रष्टाचार किया जाता है तो उसकी जांच करना जिसमें भारत का प्रधानमंत्री तथा उसका मंत्री परिषद भारत का राष्ट्रपति और सर्वोच्च न्यायालय का मुख्य न्यायाधीश भी शामिल है।




दोस्तों यह mains का एक उत्तर है जिसे आप परीक्षा में लिख कर अच्छा प्रदर्शन कर सकते हो हमारे इस पेज पर आपको प्रतिदिन एक mains  का उत्तर मिलेगा जो उचित रूप में लिखा होगा | अपनी राय हमारे साथ साझा करें तथा  इस टिपण्णी पर अपने सुझाव अवश्य दे 

🔻must read🔻





दोस्तों ऐसी ही रोचक और ज्ञानपूर्ण बातें सिखने के लिए हमारे इस पेज को फॉलो जरूर करें |
मध्यप्रदेश लोकसेवा आयोग के लिए प्रयासरत विद्यार्थी इस पेज से जरूर जुड़ें रहें |
इस पेज पर आपको प्रतिदिन MAINS EXAM  के उत्तर मिलेंगे | दोस्तों इस पेज को फॉलो करे और इससे जुड़े रहें | आपका दिन शुभ हो | 




Post a Comment

Please Select Embedded Mode To Show The Comment System.*

Previous Post Next Post

Contact Form