नर्मदा घाटी परियोजना
➠नर्मदा एक अंतर्राज्यीय नदी है तथा इस पर निर्मित नर्मदा घाटी परियोजना एक अंतर्राज्यीय संयुक्त परियोजना है ।
➠1969 में नर्मदा जल विवाद प्राधिकरण का गठन किया गया जिसका नेतृत्व वी रामास्वामी ने किया तथा 1989 में अपनी रिपोर्ट प्रस्तुत की जिसके तहत नर्मदा जल का बंटवारा हुआ ।
➤9 मिलियन एकड़ फूट पानी ⇚ गुजरात
➤0.25 मिलियन एकड़ फूट पानी ⇚ महाराष्ट्र
➤0.50 मिलियन एकड़ फूट पानी ⇚ राजस्थान
➠नर्मदा घाटी परियोजना के अंतर्गत 29 बड़े , 135 मध्यम तथा 2000 छोटे बांध निर्मित किए जाएंगे ।
➠नर्मदा घाटी परियोजना हेतु 9 अगस्त 1985 को नर्मदा विकास प्राधिकरण का गठन किया गया जिसका मुख्यालय भोपाल में है तथा इसे मंत्रालय का दर्जा दिया गया है ।
➽नर्मदा घाटी परियोजना के अंतर्गत परियोजनाएं
1. इंदिरा सागर परियोजना
➢1984 में इंदिरा गांधी द्वारा शिलान्यास
➢सिंचाई क्षमता 41000 हेक्टेयर
➢विद्युत क्षमता 1000 मेगा वाट
2. बरगी परियोजना
➢बिजोरा जबलपुर में स्थित
➢अन्य नाम रानी अवंती बाई सागर बांध
➢ऊंचाई 69.88 मीटर
➢सिंचाई क्षमता 1.5 लाख हैक्टेयर
➢विद्युत क्षमता 90 मेगा वाट
3. ओंकारेश्वर परियोजना
➢सिंचाई क्षमता 1.43 लाख हैक्टेयर
➢विद्युत क्षमता 520 मेगा वाट
4. सरदार सरोवर बांध
➢यह नर्मदा घाटी की सबसे बड़ी परियोजना है।
➢ऊंचाई 161 मीटर
➢विद्युत क्षमता 1462 मेगा वाट
➢19 लाख हेक्टेयर क्षेत्र सिंचित होता है
5. महेश्वर परियोजना
➢400 मेगावाट बिजली उत्पादन
दोस्तों यह mains का एक उत्तर है जिसे आप परीक्षा में लिख कर अच्छा प्रदर्शन कर सकते हो हमारे इस पेज पर आपको प्रतिदिन एक mains का उत्तर मिलेगा जो उचित रूप में लिखा होगा | अपनी राय हमारे साथ साझा करें तथा अपने सुझाव इस टिपण्णी पर अवश्य दे
🔻must read🔻
दोस्तों ऐसी ही रोचक और ज्ञानपूर्ण बातें सिखने के लिए हमारे इस पेज को फॉलो जरूर करें |
मध्यप्रदेश लोकसेवा आयोग के लिए प्रयासरत विद्यार्थी इस पेज से जरूर जुड़ें रहें |
इस पेज पर आपको प्रतिदिन MAINS EXAM के उत्तर मिलेंगे | दोस्तों इस पेज को फॉलो करे और इससे जुड़े रहें | आपका दिन शुभ हो |