मध्य प्रदेश के प्राचीन कालीन साहित्यकार । विशेष जानकारी

मध्य प्रदेश के प्राचीन कालीन साहित्यकार
1.कालिदास➠ 
महाकवि कालिदास को भारत का शेक्सपियर कहा जाता है अद्भुत प्रतीक्षा असीमित कल्पना शक्ति और उत्कृष्ट नाटक निर्माण, कौशल संपन्नता के कारण ही कालिदास कवि कुलगुरू एवं कवि शिरोमणि के रूप में विख्यात थे 
इनके संबंध में एक जनश्रुति  है कि कालिदास बचपन में महामूर्ख थे 
उन्हें चंद्रगुप्त विक्रमादित्य के नवरत्नों में से एक माना गया है 
कालिदास की कुल 7 रचनाएं उपलब्ध है जिनमें से 
2 महाकाव्य रघुवंशम् , कुमारसंभव 
3 नाटक अभिज्ञान शाकुंतलम् , विक्रमोवर्शियम , मालविकाग्निमित्रम् तथा 
2 खंडकाव्य ऋतुसंहार , मेघदूत है 
मालविकाग्निमित्रम् उनका पहला रचित नाटक है जो शुंग  राजा अग्नि मित्र और मालविका की प्रेम कहानी पर आधारित है ।


2.भर्तृहरि➠ 
यह उज्जैनी के राजा थे तथा उज्जैन के राजा चंद्रगुप्त विक्रमादित्य के बड़े भाई थे 
उन्होंने 12 वर्ष तक उज्जैन में राज करने के उपरांत अपने छोटे भाई को सिहासन देकर सन्यासी बन गए 
इन्होंने गुरु गोरखनाथ से दीक्षा ग्रहण की थी 
भर्तृहरि ने चुनार उत्तर प्रदेश में साधना की और सरिस्का राजस्थान में समाधि ली 
राजा भर्तृहरि ने संस्कृत भाषा में तीन शतक लिखे हैं जो की नीति शतक, वैराग्य शतक , संघार शतक है 
इनके अन्य ग्रंथों में महाभाष्य त्रिपदी , महाभाष्य दीपिका , मीमांसा सुत्रवर्ती आदि प्रमुख है ।

3.भगवती➠ 
संस्कृत कवियों में भाव प्रवणता और गंभीरता की दृष्टि से प्रख्यात थे 
भवभूति कालिदास के नाटकों के समतुल्य माने जाते हैं । 
भगवती के गुरु का नाम ज्ञान निधि था । 
भगवती द्वारा 3 नाटक रचे गए हैं महावीर चरित्रम , उत्तररामचरितम् , मालती माधव ।

4.बाणभट्ट➠ 
बाणभट्ट का जन्म पश्चिम विहार के छोटे से गांव में ब्राह्मण परिवार में हुआ था 
प्राचीन संस्कृत साहित्यकारों में बाणभट्ट ऐसे नक्षत्र है जो गद्य एवं पद्य साहित्य में विशिष्ट भाषा के साथ चमकते हैं 
वह सम्राट हर्षवर्धन के राजकवि थे इन्हें सम्राट ने वत्स्यवाणी कवि चक्रवर्ती की उपाधि से सम्मानित किया था 
इनके प्रमुख ग्रंथों में हर्ष चरित्र , कादंबरी , मुकुंद तारिका , चंडी शतक , पार्वती परिणय है 
कादंबिनी विश्व का प्रथम उपन्यास है ।




इन्हें भी पढ़ें 









नमस्कार साथियों आपको यह जानकारी कैसी लगी हमे टिपण्णी के माध्यम से अवश्य बताये यह विशेष पाठ्यक्रम अपने साथियों के साथ भी अवश्य साझा करें और प्रतिदिन मध्यप्रदेश लोकसेवा आयोग से जुड़ीं जानकारी पाने के लिए और अपने ज्ञान के माध्यम से अपने लक्ष्य को एक नयी दिशा देने के लिए इस वेबसाइट से जुड़े रहें 



हमारे टेलीग्राम ग्रुप से जुड़े और पाए प्रतिदिन कुछ नया





दोस्तों ऐसी ही रोचक और ज्ञानपूर्ण बातें सिखने के लिए हमारे इस पेज को फॉलो जरूर करें |
मध्यप्रदेश लोकसेवा आयोग के लिए प्रयासरत विद्यार्थी इस पेज से जरूर जुड़ें रहें |
इस पेज पर आपको प्रतिदिन MAINS EXAM  के उत्तर मिलेंगे | दोस्तों इस पेज को फॉलो करे और इससे जुड़े रहें | आपका दिन शुभ हो | 




Post a Comment

Please Select Embedded Mode To Show The Comment System.*

Previous Post Next Post

Contact Form