✓ मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग द्वारा वर्ष 2020 में मध्य प्रदेश लोक सेवा प्रारंभिक परीक्षा का आयोजन किया गया था तथा मुख्य परीक्षा का आयोजन बाकी था इस बीच बढ़ते कोरोना की वजह से मुख्य परीक्षा को रोक दिया गया तथा वर्ष 2021 की नई परीक्षाओं के लिए घोषणा कर दी गई है , आयोग द्वारा की गई घोषणा के अनुसार वर्ष 2021 में 50 से अधिक परीक्षाएं आयोग द्वारा आयोजित की जाएगी यह सभी परीक्षाएं 1 वर्ष के भीतर नियमित समय के अंतराल पर होगी , ऐसी परिस्थिति में मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग द्वारा यह घोषणा की जा सकती है कि वर्ष 2020 की प्रारंभिक परीक्षा को रद्द किया जाता है ।
✓ 90 के दशक में यह घटना एक बार हो चुकी है जिसमें प्रारंभिक परीक्षा होने के बाद उसको रद्द किया गया है ।
✓ मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग द्वारा वर्ष 2020 में जो प्रारंभिक परीक्षा आयोजित की गई थी उसमें कई रुकावटें शामिल है जिसमें महत्वपूर्ण है आरक्षण बिल जो अभी भी कोर्ट में अटका हुआ है कोर्ट द्वारा इस बिल पर अंतिम निर्णय अभी बाकी है तथा 2020 में हुई प्रारंभिक परीक्षा का कट ऑफ इसी बिल के अंतिम निर्णय पर निर्भर रहेगा यदि कोर्ट द्वारा इस बिल को लाने में देरी की जाती है या इस बिल पर कोई निर्णय नहीं लिया जाएगा तो ऐसी परिस्थिति में यह प्रारंभिक परीक्षा रद्द हो सकती है तथा इस परीक्षा में बैठने वाले विद्यार्थियों को वर्ष 2021 में नई प्रारंभिक परीक्षा का सामना करना पड़ सकता है , मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग द्वारा अभी इस विषय पर कोई अंतिम निर्णय नहीं लिया गया है तथा वर्ष 2021 की प्रारंभिक परीक्षाओं की सिर्फ घोषणा हुई है उनका टाइम टेबल आना अभी बाकी है ऐसे में यह नहीं कहा जा सकता कि अगले साल भी परीक्षा होना मुमकिन हो ।
मेरे व सभी साथी जो इस परीक्षा के लिए निरंतर प्रयास कर रहे हैं मैं उन्हें शुभकामनाएं देना चाहता हूं तथा आपके अच्छे भविष्य की कामना करता हूं ।
यदि आपको यह पोस्ट अच्छी लगी तो इसे अपने दोस्तों के साथ शेयर करें और आने वाली परिस्थितियों से परिचित कराएं ।
धन्यवाद ।