मध्य प्रदेश जनसंख्या संबंधित महत्वपूर्ण तथ्य । (MPPSC & MP POLICE)

मध्यप्रदेश लोकसेवा आयोग एवं मध्यप्रदेश आरक्षक, साथ ही मध्यप्रदेश में आयोजित सभी परीक्षाओं के लिए अति महत्वपूर्ण तथ्य 

➤ मध्य प्रदेश के अस्तित्व (वर्ष 1956) के बाद से वर्ष 2011 की जनगणना उसकी छटवि(6th) जनगणना है ।

➤ 2011 की जनसंख्या अनुसार मध्य प्रदेश की कुल जनसंख्या 7 करोड़ 26 लाख 26 हजार 809  (7,26,26,809) , है जो भारत की जनसंख्या का कुल 6% है।

➤ जनसंख्या की दृष्टि से मध्यप्रदेश का देश में पांचवा स्थान है ।

➤ संख्या अनुसार अनुसूचित जाति में मध्य प्रदेश का स्थान देश में आठवां है। (1,13,42,320) 

➤ संख्या अनुसार अनुसूचित जनजाति में मध्य प्रदेश का स्थान देश में प्रथम है। (1,53,16,784)

➤ मध्य प्रदेश में सर्वाधिक जनसंख्या इंदौर जिले में है । (32,76,697)

➤ मध्यप्रदेश में न्यूनतम जनसंख्या निवाड़ी जिले में है। (4,01,000)

➤ मध्यप्रदेश में सर्वाधिक क्षेत्रफल छिंदवाड़ा जिले का है । (11815 वर्ग किलोमीटर)

➤ मध्यप्रदेश में न्यूनतम क्षेत्रफल वाला जिला निवाड़ी है । (1318 वर्ग किलोमीटर )

➤ मध्यप्रदेश में सर्वाधिक लिंगानुपात वाला जिला बालाघाट है । (1021 महिला प्रति 1000 पुरुष) 

➤ मध्यप्रदेश में न्यूनतम लिंगानुपात वाला जिला भिंड है । (837 महिला प्रति 1000 पुरुष)

➤ मध्यप्रदेश में सर्वाधिक ग्रामीण लिंगानुपात वाला जिला बालाघाट है । (1021 महिला प्रति 1000 पुरुष)

➤ मध्यप्रदेश में न्यूनतम ग्रामीण लिंगानुपात वाला जिला भिंड है। (828 महिला प्रति 1000 पुरुष)

➤ मध्यप्रदेश में सर्वाधिक शहरी लिंगानुपात वाला जिला बालाघाट है । (1000 महिला प्रति 1000 पुरुष)

➤ मध्यप्रदेश में न्यूनतम शहरी लिंगानुपात वाला जिला मुरैना है । (858 महिला प्रति 1000 पुरुष)

➤ मध्यप्रदेश में सर्वाधिक अनुसूचित जाति लिंगानुपात वाला जिला बालाघाट है । (1037 महिला प्रति 1000 पुरुष)

➤ मध्यप्रदेश में सर्वाधिक अनुसूचित जनजाति लिंगानुपात वाला जिला बालाघाट है। (1048 महिला प्रति 1000 पुरुष)

➤ मध्य प्रदेश में सर्वाधिक जनसंख्या वृद्धि दर वाला जिला इंदौर है । (32.88%)

➤ मध्य प्रदेश में सर्वाधिक जनसंख्या घनत्व वाला जिला भोपाल है । (855)

➤ मध्यप्रदेश में न्यूनतम जनघनत्व वाला जिला डिंडोरी है । (94)

➤ मध्यप्रदेश में सर्वाधिक नगरीकरण वाला जिला भोपाल है । (80.9%)

➤ मध्यप्रदेश में न्यूनतम नगरीकरण वाला जिला डिंडोरी है । ( 4.6%)

➤ मध्यप्रदेश में सर्वाधिक साक्षरता वाला जिला जबलपुर है । (81.1%)

➤ मध्यप्रदेश में न्यूनतम साक्षरता वाला जिला अलीराजपुर है । (36.1%)

➤ मध्य प्रदेश की कुल साक्षरता दर है ।(69.30%)



अन्य महत्वपूर्ण तथ्य 

➠ मध्यप्रदेश में सर्वाधिक धर्मावलंबी जनसंख्या हिंदू है ‌। (90.88%)

 11 जुलाई को विश्व जनसंख्या दिवस मनाया जाता है ।

➠ 11 मई को मध्यप्रदेश जनसंख्या नियंत्रण दिवस मनाया जाता है।

➠ वर्ष 2001 की जनगणना के समय मध्य प्रदेश में कुल 45 जिले थे ।

➠ राज्य में न्यूनतम संख्या वाले धर्मावलंबी पारसी  है।

➠ मध्य प्रदेश का औसत जनघनत्व 236  है।

➠ मध्यप्रदेश में सर्वाधिक ग्रामीण जनसंख्या वाला जिला रीवा है।



मध्यप्रदेश सम्बन्धी अन्य महत्वपूर्ण ज्ञान प्राप्त करने के लिए निचे दी गई लिंक पर क्लिक करें 






Post a Comment

Please Select Embedded Mode To Show The Comment System.*

Previous Post Next Post

Contact Form