माननीय मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह जी,
मैं मध्य प्रदेश का युवा छात्र तथा एक शुभचिंतक आज आपसे आग्रह करता हूं कि मध्य प्रदेश में बढ़ती बेरोजगारी पर आप अपना ध्यान केंद्रित करें । वर्तमान में व्याप्त इस महामारी से हम सभी छात्र तथा पूरा देश संघर्ष कर रहा है किंतु बढ़ती बेरोजगारी चिंता का विषय है ।
मध्यप्रदेश में गत वर्ष चुनाव संपन्न हुए तथा कमलनाथ जी की सरकार बनी तब छात्रों को उम्मीद थी कि अब हमें कोई रोजगार मिलेगा किंतु बेबाक वादों के चलते यह सरकार ज्यादा दिनों तक सत्ता में नहीं टिक पाई तत्पश्चात आपकी सरकार का आगमन हुआ और यह भी स्थिर बनी हुई है । सरकार परिवर्तित हुए वर्ष होने को आया है लेकिन अब भी युवाओं की चिंता खत्म नहीं हुई है कोरोना महामारी के पूर्व भी मध्य प्रदेश में बेरोजगारी का आलम कोई कम नहीं था , जो अब बढ़कर खुद एक महामारी बन चुका है आंकड़े बताते हैं कि महामारी के पूर्व मध्य प्रदेश में बेरोजगारों की संख्या लगभग 2500000 थी और वर्तमान में 40 लाख है ।
मध्यप्रदेश पुलिस आरक्षक भर्ती में 4000 पदों पर भर्ती की सूचना भी अल्पकालीन खुशी रही तथा बढ़ते कोरोनावायरस के प्रकोप की वजह से इसे अनिश्चित समय के लिए स्थगित कर दिया गया ।
माननीय मुख्यमंत्री जी आपको युवाओं के भविष्य की जनता भले ही हो, लेकिन सभी परिस्थितियों तथा आंकड़ों के आकलन के पश्चात यह कहा जा रहा है कि मध्य प्रदेश में अभी बेरोजगारी का स्तर बहुत ऊंचा है इसीलिए भारत सरकार तथा मध्य प्रदेश सरकार से मेरी अपील है कि जल्द से जल्द ही युवाओं को सुनहरा अवसर प्रदान करें ।