जानिये आज वो सारी गलतियाँ जो आपने कोरोना के दौरान की और कृपया आगे न दोहरायें
COVID-19
COVID-19 अर्थात 2019 में पनपा कोरोना वायरस जो वर्ष 2020 में दुनिया के हर कोने में पहुंच गया, इसकी शुरुआत भले ही चीन से हुई हो लेकिन इसे विश्वव्यापी बनाया देश के और विश्व के हर नागरिक ने । देश में कोरोना की पहली लहर तो बिन बुलाई थी लेकिन दूसरी लहर को हमने ही जन्म दिया है। जब शुरुआत में कोरोना फैलने लगा तो सब ने कहा भीड़ का हिस्सा बनने से बचे, समय-समय पर हाथ धोते रहे, सैनिटाइजर का उपयोग करें जो लगभग सभी ने किया , किंतु वैक्सीन आने की खुशी और कोरोना के थोड़े कमजोर होने पर लोग डब्ल्यूएचओ द्वारा बताए गए सभी नियम भूल गए , लोग भूल गए कि वर्ष 2020 के शुरुआती दौर में कुछ हुआ भी था और 2020 के अंत में पहले जैसी शादी समारोह, चुनावी रैलियां, रेस्त्रां, पर्यटन स्थल सभी पूर्ववत प्रारंभ हो गए । कोरोना की दूसरी लहर के पीछे हम किसे भी जिम्मेदार ठहरा सकते हैं, लेकिन वास्तविक जिम्मेदार हम हैं जो हमने मास्क का सही उपयोग नहीं किया, भीड़ का हिस्सा बनते चले गए और आज फिर दूसरी महामारी को जन्म दे चुके हैं ।
जानिए वे सभी कारण जिससे कोरोना की दूसरी लहर को हमने जन्म दिया तथा इन्हें ना दौहरा कर हम तीसरी लहर से खुद को एवं देश को बचा सकते हैं ।
1.➤भीड़ का हिस्सा बनने से बचे ।
2.➤मास्क का सही ढंग से उपयोग करें ।
3.➤समय-समय पर हाथ धोते रहिए ।
4.➤बाहर का खाने से परहेज रखिए ।
5.➤मास्क धोकर इस्तेमाल ना करें एवं पुराने मास्क को डस्टबिन में डालें ।
6.➤जिस स्थल पर कोरोनावायरस अधिक हो वहां बिल्कुल ना जाए ।
7.➤अनावश्यक कारणों से घर से बाहर ना जाए ।
कोरोना वैक्सीन से जुडी कुछ ग़लतफ़हमी , जो आपको जानना है जरूरी ।
याद रखिए कि अभी कोरोना से बचाव की दवाई हमें ज्ञात नहीं हुई है, यह एक वैक्सीन है जो हमारी शारीरिक क्षमता को बढ़ाने में मदद करेगी जिससे यह वायरस हमारे शरीर में प्रवेश नहीं कर पाएगा, एवं यह भी केवल कुछ हद तक संभव है । एक्शन लगवाने के बाद भी कोरोना से बचें एवं डब्ल्यूएचओ के नियमों का पालन करें ।
🔻must read🔻
दोस्तों ऐसी ही रोचक और ज्ञानपूर्ण बातें सिखने के लिए हमारे इस पेज को फॉलो जरूर करें |
मध्यप्रदेश लोकसेवा आयोग के लिए प्रयासरत विद्यार्थी इस पेज से जरूर जुड़ें रहें |
इस पेज पर आपको प्रतिदिन MAINS EXAM के उत्तर मिलेंगे | दोस्तों इस पेज को फॉलो करे और इससे जुड़े रहें | आपका दिन शुभ हो |