मध्यप्रदेश में मेले
1.सिंहस्थ मेला
➤यह मेला प्रति 12 वर्ष के अंतराल में मध्य प्रदेश के उज्जैन जिले में मोक्ष दायिनी क्षिप्रा नदी के तट पर लगता है ।
➤अभी 2016 में कुंभ का मेला लगा था तथा अगला सिंहस्थ का मेला 2028 में लगेगा ।
2.ग्वालियर का व्यापारिक मेला
➤ग्वालियर ।
➤दिसंबर जनवरी ।
➤दूसरा सबसे बड़ा मेला इस मेले की शुरुआत 1905 में की गई थी जो जीवाजी राव सिंधिया के शासन काल में प्रारंभ हुआ ।
➤वर्तमान में यह भारी वाहन मेले के रूप में लगता है ।
3.नागाजी का मेला
➤पोरसा (मुरैना )
➤नवंबर दिसंबर
➤अघन मांस में लगता है ।
➤यह अकबर के शासनकाल से लगता आ रहा है ।
4.तेजाजी का मेला
➤भामावाद गाव (गुना )
➤अगस्त सितंबर भादप्रद
5.धामोनी ऊर्स
➤धामोनी गांव (सागर)
➤अप्रैल-मई
➤मस्तान शाह की दरगाह पर 6 दिन का मेला
6.बरमान का मेला
➤गाडरवारा (नरसिंहपुर)
➤जनवरी में पोस मकर संक्रांति (3 दिन तक)
➤नर्मदा नदी के तट पर
7.चंडी देवी का मेला
➤सीधी (गोगरा गांव)
➤चैत्र माह मार्च-अप्रैल
8.मांधाता मेला
➤अगस्त सितंबर
➤खंडवा में
9.बाबा साहब उद्दीन का उर्स
➤नीमच
➤फरवरी
10.संत सिंगाजी का मेला
➤खरगोन जिले के पिपलिया गांव
➤अगस्त सितंबर माह कार्तिक
11.कालू जी महाराज का मेला
➤खरगोन जिले के पिपलिया गांव
➤अगस्त सितंबर कार्तिक माह
12.शहीद का मेला
➤सनावद (इंदौर )
13.सिद्ध बाबा का मेला
➤विजयपुर गुना
14.गरीब नाथ का मेला
➤अवंतिपुर बड़ोदिया (शाजापुर)
➤मार्च-अप्रैल
➤चैत्रमास
15.कान्हा बाबा का मेला
➤सोडलपुर (हरदा )
➤270 वर्ष प्राचीन
16.हीरा भूमिया का मेला
➤ग्वालियर / गुना
➤1000 वर्ष प्राचीन
➤अगस्त सितंबर
17.पीर बुधान का मेला
➤सांवरा गांव शिवपुरी
➤अगस्त सितंबर
18.जोगेश्वरी देवी का मेला
➤चंदेरी अशोकनगर
➤मार्च-अप्रैल चैत्र मास नवरात्रि
19.रामलीला का मेला
➤भांडेर दतिया
➤फरवरी माह
20.महामृत्युंजय का मेला
➤रीवा
➤बसंत पंचमी और शिवरात्रि
21.अमरकंटक का शिवरात्रि मेला
➤अमरकंटक अनूपपुर
➤1914 से नर्मदा नदी के तट पर
22.जल बिहारी का मेला
➤छतरपुर
➤अक्टूबर माह
➤10 दिन
23.जटाशंकर मेला
➤छतरपुर
24.अंबा माता का मेला
➤छतरपुर
25.चरण पादुका मेला
➤छतरपुर
26.मैहर की माता का मेला
➤सतना
27.सोनगिरी का मेला
➤दतिया
➤जैनो का मेला (108 मंदिर )
➤चैत्र प्रतिपदा से 5 दिन तक
28.कुंडेश्वर का मेला
➤टीकमगढ़
➤शिवरात्रि मकर संक्रांति बसंत पंचमी में
29.रावतपुरा सरकार का मेला
➤लहार भिंड रावतपुरा
30.रतनगढ़ का मेला
➤रतनगढ़ (दतिया)
31.राम जी का मेला
➤होशंगाबाद
32.शिवरात्रि का मेला
➤पचमढ़ी होशंगाबाद
33.उन्नाव का मेला
➤दतिया
➤भगवान भास्कर की विशाल प्रतिमा
34.मोगरा का मेला
➤शिवनी भैरवथान
35.ओरछा का मेला
➤निवाड़ी
36.नाद चांद मेला
➤पन्ना
37.बलदेव का मेला
➤पन्ना
38.राम जानकी मेला
➤बिजावर पन्ना
39.उल्दन का मेला
➤सागर
40.चेती मेला
➤ब्यावरा राजगढ़
41.त्रिवेणी मेला
➤रतलाम
42.कार्तिक मेला
➤उज्जैन
43.खंडवा मेला
➤देवरी सागर
44.गधों का मेला
➤चित्रकूट सतना
इन्हें भी पढ़ें
नमस्कार साथियों आपको यह जानकारी कैसी लगी हमे टिपण्णी के माध्यम से अवश्य बताये यह विशेष पाठ्यक्रम अपने साथियों के साथ भी अवश्य साझा करें और प्रतिदिन मध्यप्रदेश लोकसेवा आयोग से जुड़ीं जानकारी पाने के लिए और अपने ज्ञान के माध्यम से अपने लक्ष्य को एक नयी दिशा देने के लिए इस वेबसाइट से जुड़े रहें ।
हमारे टेलीग्राम ग्रुप से जुड़े और पाए प्रतिदिन कुछ नया
दोस्तों ऐसी ही रोचक और ज्ञानपूर्ण बातें सिखने के लिए हमारे इस पेज को फॉलो जरूर करें |
मध्यप्रदेश लोकसेवा आयोग के लिए प्रयासरत विद्यार्थी इस पेज से जरूर जुड़ें रहें |
इस पेज पर आपको प्रतिदिन MAINS EXAM के उत्तर मिलेंगे | दोस्तों इस पेज को फॉलो करे और इससे जुड़े रहें | आपका दिन शुभ हो |