मध्यप्रदेश की प्रमुख फसलें । तथ्यों सहित सम्पूर्ण जानकारी ।

इस लेख को पूरा पढ़ें इसमें मध्यप्रदेश की फसलों संबंधी संपूर्ण तथ्यात्मक एवं महत्वपूर्ण जानकारी है । हम आशा करते हैं यह जानकारी आपको अपने लक्ष्य की ओर अग्रसर करने में सहायता प्राप्त करें ।


मध्य्य प्रदेश कृषि प्रधान राज्य है तथा मध्य प्रदेश की अर्थव्यवस्था का मुख्य स्त्रोत केवल कृषि ही है । मध्य प्रदेश की अधिकांश जनसंख्या कृषि पर निर्भर है तथा मध्य प्रदेश की जनसंख्या के पालन पोषण के लिए कृषि ही उनकी जननी है ।
मध्यप्रदेश में प्रमुख फसलें निम्नलिखित प्रकार से है :-

1.गेहूं
वैज्ञानिक नाम टिट्रीका एसट्वीयन  
कुल गेमीनेसी
तापमान 10 से 20 डिग्री सेल्सियस
वर्षा 75 सेंटीमीटर तक

यह मध्य प्रदेश की प्रमुख खाद्यान्न फसल है ।
यह रबी की फसल है ।
मध्यप्रदेश में सर्वाधिक गेहूं का उत्पादन मालवा के पठार में होता है इसलिए इसे गेहूं के डलिया कहा जाता है।
मध्यप्रदेश में सर्वाधिक गेहूं होशंगाबाद में होता है।
प्रति हेक्टेयर गेहूं का सर्वाधिक उत्पादन होशंगाबाद में होता है।
मध्यप्रदेश का गेहूं अनुसंधान केंद्र होशंगाबाद के पवारखेड़ा में स्थापित है । 
अंतर्राष्ट्रीय गेहूं अनुसंधान केंद्र जबलपुर के खमरिया में स्थापित है ।
गेहूं की प्रमुख किस्में शरबती सुजाता सोनालिका लोकवन आदि है ।

2.चावल धान
वैज्ञानिक नाम ओराइजा सटाईवा
कुल ग्रेमिनी
तापमान 20 से 30 डिग्री सेल्सियस
वर्षा 100 सेंटीमीटर से अधिक


3.ज्वार
वैज्ञानिक नाम सौरजम बल्गैयर
कूल ग्रेमिनी
तापमान 20 से 30 डिग्री सेल्सियस
वर्षा 30 से 60 सेंटीमीटर


4.चना
वैज्ञानिक नाम सीरीस एरीटीननम
कुल लेग्युमिनेसी
तापमान 15 से 25 डिग्री सेल्सियस
वर्षा 50 से 75 सेंटीमीटर


5.सोयाबीन
वैज्ञानिक नाम गाइसीज मैक्स
कुल लेग्युमिनेसी
यह खरीफ की फसल है


6.मसूर
वैज्ञानिक नाम लैनस स्कुलस
कुल लेग्युमिनेसी
मसूर का सर्वाधिक उत्पादन रीवा जिले में होता है।
मसूर सीधी सतना जबलपुर गुना आती स्थानों पर भी उत्पादित की जाती है।

7.अरहर तुवर
वैज्ञानिक नाम केजनस कजान
कुल लेग्युमिनेसी
इसका वर्धन कल सर्वाधिक होता है 8 से 10 माह ।


8.सरसों 
वैज्ञानिक नाम ब्रेसिका कम्पोस्टीस 
कुल क्रुसि फेरि
यह रबी की फसल है


9.मूंगफली
वैज्ञानिक नाम एशचिस हाइपोजिया
कुल लेग्युमिनेसी
तापमान 20 से 25 डिग्री सेल्सियस
वर्षा 70 से 125 सेंटीमीटर


10.अलसी 
वैज्ञानिक नाम लाइनस ओसी रेटिनस
कूल लाइनेसी
यह रबी की फसल है।
मध्यप्रदेश में सर्वाधिक अलसी का उत्पादन रीवा जिले में होता है।

11.तिल
यह खरीफ की फसल इसके लिए हल्की बलुई मिट्टी उपयुक्त होती है ।
तिल उत्पादन में मध्यप्रदेश का प्रथम स्थान है।


12.जौ
वैज्ञानिक नाम हॉडि्रयम बल्गेयर
रबी की फसल है।


13.मक्का
वैज्ञानिक नाम जी मेज
कूल ग्रैमी नी


14.गन्ना
वैज्ञानिक नाम सकेरम आफिसिनेरम
कूल ग्रे मिनी
वर्षा 100 सेंटीमीटर से अधिक


15.कपास
वैज्ञानिक नाम गासीप्यम 
कूल मालवेसी
तापमान 20 से 30 डिग्री सेल्सियस




इन्हें भी पढ़ें 







नमस्कार साथियों आपको यह जानकारी कैसी लगी हमे टिपण्णी के माध्यम से अवश्य बताये यह विशेष पाठ्यक्रम अपने साथियों के साथ भी अवश्य साझा करें और प्रतिदिन मध्यप्रदेश लोकसेवा आयोग से जुड़ीं जानकारी पाने के लिए और अपने ज्ञान के माध्यम से अपने लक्ष्य को एक नयी दिशा देने के लिए इस वेबसाइट से जुड़े रहें 








दोस्तों ऐसी ही रोचक और ज्ञानपूर्ण बातें सिखने के लिए हमारे इस पेज को फॉलो जरूर करें |
मध्यप्रदेश लोकसेवा आयोग के लिए प्रयासरत विद्यार्थी इस पेज से जरूर जुड़ें रहें |
इस पेज पर आपको प्रतिदिन MAINS EXAM  के उत्तर मिलेंगे | दोस्तों इस पेज को फॉलो करे और इससे जुड़े रहें | आपका दिन शुभ हो | 



1 Comments

Please Select Embedded Mode To Show The Comment System.*

Previous Post Next Post

Contact Form