क्या है समलेंगिक विवाह पर सरकार का रूख । READ FULL DOCUMENT

 क्या है समलेंगिक विवाह पर सरकार का रूख ....?



केंद्र सरकार ने दिल्ली उच्च न्यायलय को वर्तमान परिस्थति में समलेंगिक विवाह पर विचार को स्थगित करने की मांग  की है 

केंद्र सरकार ने अन्य मामलो पर विचार को महत्वपूर्ण माना है 

केंद्र की और से पेश वकील तुषार मेहता ने महामारी को अति महत्वपूर्ण मुद्दा बताया है 

एक याचिका के तहत अपनी पसंद के जीवन साथी चुनने के अधिकार को मौलिक अधिकार के अंतर्गत रखने की मांग की गयी  है 

उच्चतम न्यायालय के आदेश अनुसार वर्ष 2018 में समलेंगिक यौन संबंधो को अपराध की प्रवत्ति से मुक्त किया गया है 

अपने फैसले में सुप्रीम कोर्ट ने कहा था की आपसी सहमती से हुए  समलेंगिक यौन सम्बन्ध को अपराध नहीं माना जायेगा 

भारत में LGBTQ समुदाय के लगभग 70  मिलियन लोग रहते है 

जानिये क्या है LGBTQ 

समलैंगिकों को आम बोलचाल की भाषा में एलजीबीटी (LGBT) यानी लेस्ब‍ियन (LESBIAN ), गे(GAY), बाईसेक्सुअल (BISEXUAL) और ट्रांसजेंडर (TRANSGENDER) कहते हैं. वहीं कई और दूसरे वर्गों को जोड़कर इसे क्व‍ियर (Queer) समुदाय का नाम दिया गया है. इसलिए इसे LGBTQ भी कहा जाता है.

🔻must read🔻





दोस्तों ऐसी ही रोचक और ज्ञानपूर्ण बातें सिखने के लिए हमारे इस पेज को फॉलो जरूर करें |
मध्यप्रदेश लोकसेवा आयोग के लिए प्रयासरत विद्यार्थी इस पेज से जरूर जुड़ें रहें |
इस पेज पर आपको प्रतिदिन MAINS EXAM  के उत्तर मिलेंगे | दोस्तों इस पेज को फॉलो करे और इससे जुड़े रहें | आपका दिन शुभ हो |